राजस्थान के कोटा में एक फिर सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां डेढ़ साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने जहर खाकर मौत को गले लगा लया। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। उसकी चैटिंग का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।
कोटा. राजस्थान की एजुकेशन सिटी कहे जाने वाले कोटा में छात्र-छात्राओं के सुसाइड के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी तनाव में आकर कभी लव अफेयर से परेशान होकर लगातार वहां स्टूडेंट सुसाइड कर रहे हैं अब कोटा शहर से स्टूडेंट सुसाइड का एक और मामला सामने आया है। जहां एक छात्रा को उसके बॉयफ्रेंड ने छोड़ दिया तो नाराज होकर उसने सल्फास खा लिया। इतना ही नहीं छात्र ने यह बात अपनी दोस्त को व्हाट्सएप चैटिंग में भी बताई।
डेढ़ साल से कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी छात्रा
दरअसल, छात्रा पिछले करीब डेढ़ साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। वह कोचिंग से निकल गई लेकिन बीच रास्ते उसकी तबीयत खराब हो गई। जब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसे उल्टियां होने लगी और फिर वह बेहोश हो गई अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो पता चला कि उसने सल्फास खाया हुआ है।
'कोटा में सुसाइड का एक कारण प्रेम प्रसंग भी'
पुलिस के मुताबिक अभी सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि व्हाट्सएप की चैटिंग से यही प्रतीत होता है कि छात्रा के पार्टनर ने उसे छोड़ दिया था। जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड किया है। आपको बता दे कि बीते दिनों मंत्री शांति धालीवाल ने भी कहा था कि कोटा में लगातार हो रहे सुसाइड का एक कारण प्रेम प्रसंग भी है।
छात्रा यूपी की रहने वाली थी...सामने आया दोस्त से चैटिंग का स्क्रीनशॉट
दरअसल मृतका छात्रा यूपी की रहने वाली है। जिसकी अपनी दोस्त से चैटिंग का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें उसने लिखा था कि अरे यार बोल देती तो इतनी दिक्कत नहीं होती, मैंने जहर खा लिया है, उसने मुझे छोड़ दिया अब मैं जी कर क्या करूंगी बस इसलिए... फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वही मृतका के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है जिनके आने के बाद आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। आपको बता दे की कोटा में पिछले 9 महीने में करीब 25 छात्र-छात्राएं सुसाइड कर चुके हैं।