कोटा में फिर सुसाइड: NEET स्टूडेंट्स ने खाया जहर, WhatsApp चैटिंग से सामने आया मौत का राज

Published : Sep 19, 2023, 11:13 AM IST
Kota News

सार

राजस्थान के कोटा में एक फिर सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां डेढ़ साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने जहर खाकर मौत को गले लगा लया। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। उसकी चैटिंग का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

कोटा. राजस्थान की एजुकेशन सिटी कहे जाने वाले कोटा में छात्र-छात्राओं के सुसाइड के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी तनाव में आकर कभी लव अफेयर से परेशान होकर लगातार वहां स्टूडेंट सुसाइड कर रहे हैं अब कोटा शहर से स्टूडेंट सुसाइड का एक और मामला सामने आया है। जहां एक छात्रा को उसके बॉयफ्रेंड ने छोड़ दिया तो नाराज होकर उसने सल्फास खा लिया। इतना ही नहीं छात्र ने यह बात अपनी दोस्त को व्हाट्सएप चैटिंग में भी बताई।

डेढ़ साल से कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी छात्रा

दरअसल, छात्रा पिछले करीब डेढ़ साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। वह कोचिंग से निकल गई लेकिन बीच रास्ते उसकी तबीयत खराब हो गई। जब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसे उल्टियां होने लगी और फिर वह बेहोश हो गई अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो पता चला कि उसने सल्फास खाया हुआ है।

'कोटा में सुसाइड का एक कारण प्रेम प्रसंग भी'

पुलिस के मुताबिक अभी सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि व्हाट्सएप की चैटिंग से यही प्रतीत होता है कि छात्रा के पार्टनर ने उसे छोड़ दिया था। जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड किया है। आपको बता दे कि बीते दिनों मंत्री शांति धालीवाल ने भी कहा था कि कोटा में लगातार हो रहे सुसाइड का एक कारण प्रेम प्रसंग भी है।

छात्रा यूपी की रहने वाली थी...सामने आया दोस्त से चैटिंग का स्क्रीनशॉट

दरअसल मृतका छात्रा यूपी की रहने वाली है। जिसकी अपनी दोस्त से चैटिंग का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें उसने लिखा था कि अरे यार बोल देती तो इतनी दिक्कत नहीं होती, मैंने जहर खा लिया है, उसने मुझे छोड़ दिया अब मैं जी कर क्या करूंगी बस इसलिए... फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वही मृतका के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है जिनके आने के बाद आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। आपको बता दे की कोटा में पिछले 9 महीने में करीब 25 छात्र-छात्राएं सुसाइड कर चुके हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी