राजस्थान के बारां में मुकदमे में पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए आरोपी को नमस्कार करना एक पुलिस इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया।
बारां। राजस्थान के बारां जिले स्थित मोठपुर थाने के इंस्पेक्टर मानसिंह मीणा को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। उनसे थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ ये एक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के कारण लिया गया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ ये एक्शन एक मुकदमे के सिलसिले में थाने बुलाए गए कांग्रेस नेता नरेश मीना से नमस्कार करने पर लिया गया है। अब इंस्पेक्टर की नौकरी तक दांव पर लग गई है। सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई है।
कांग्रेस नेता ने बिना अनुमति किया था रोड शो
दरअसल राजस्थान के दौसा जिले में रहने वाले कांग्रेस के युवा नेता नरेश मीणा ने कुछ दिन पहले बारां जिले में पुलिस की अनुमति के बिना एक रोड शो किया था। इस रोड शो में हजारों की संख्या में समर्थकों और गाड़ियों के लंबे रेले के साथ नरेश मीणा ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था और उन्होंने इसे किसानों को समर्पित किया था।
नरेश मीणी के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
इस घटना के बाद नरेश मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मीणा पर राजकार्य में बाधा डालने के आरोप लगाए गए थे। इन्हीं आरोप और मुकदमों के सिलसिले में उसे पुलिस थाने में बुलाया गया था। यह पुलिस थाना बारां जिले का मोठपुर पुलिस थाना था जिसमें मानसिंह मीणा इंस्पेक्टर थे।
हाथ जोड़कर नमस्कारी का वीडियो वायरल हुआ
जब नरेश मीणा अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा तो माहौल खराब होने के डर से अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त किया गया था। इस दौरान जब नरेश मीणा को थाने लाया गया तो गेट पर मानसिंह मीणा और नरेश मीणा के बीच बातचीत हुई। इंस्पेक्टर मानसिंह मीणा ने नरेश मीणा का अभिवादन हाथ जोड़कर किया और यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस अधीक्षक यानी एसपी तक पहुंच गया। एसपी ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत प्रभाव से मानसिंह मीणा को थाने से हटा दिया गया है और उसे पुलिस लाइन भेज दिया गया है। एसपी के इस एक्शन की सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।