चुनाव से पहले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का गहलोत सरकार पर हमला, लगाए ये गंभीर आरोप

भाजपा से सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार के खिलाफ कई बार धरना-प्रदर्शन किया है। अब चुनाव से पहले किरोड़ी ने गहलोत पर 66000 करोड़ रुपये के घोटले का आरोप लगाया है। चुनाव से पहले ऐसे आरोप गहलोत सरकार को मुश्मिल में डाल सकते है।

जयपुर। राजस्थान चुनाव से पहुले सीएम गहलोत को भाजपा चौतरफा घेरने की तैयारी कर रही है। अब भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया है। किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर 66000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है।आरोप के बाद अब जांच एजेंसियों से इसकी पड़ताल करने के लिए भी कहा है। हालांकि इस केस में अभी तक मुख्यमंत्री गहलोत या उनके प्रशासनिक अफसरों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

गहलोत सरकार के खिलाफ कई बार धरने पर बैठे किरोड़ी
दरअसल दौसा जिले से सांसद किरोड़ी लाल मीणा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच में पिछले साढ़े चार साल से लगातार टशन चल रही है। साढ़े चार साल के दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के खिलाफ 80 से भी ज्यादा प्रदर्शन किए हैं और इन धरने प्रदर्शन में अधिकतर में उन्होंने सरकार को झुका कर ही दम लिया है।

Latest Videos

पढ़ें जल जीवन मिशन घोटाला: राजस्थान में ईडी ने 12 जगहों पर की रेड, मंत्री के करीबियों पर लटकी तलवार

किरोड़ी ने केंद्र सरकार को भेजा घोटाले का दस्तावेज
अब सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आरोप है कि गहलोत सरकार और उनके प्रशासनिक अधिकारियों ने राजस्थान की जनता का पैसा बर्बाद किया है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि अशोक गहलोत सरकार ने जल जीवन मिशन में 20,000 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इसके अलावा 20,000 करोड़ रुपए का बजरी घोटाला किया है और 26000 करोड़ रुपए खान घोटाला कर भी डकार लिया है। इन तीनों घोटाले के बारे में उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र भेजा है और इसके दस्तावेज भी लगाए हैं।

सांसद ने गहलोत और महेश जोशी पर लगाए आरोप
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 20,000 करोड़ रुपए के जल जीवन मिशन घोटाले में जांच शुरू करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे नजदीकी मंत्री महेश जोशी के विभाग में छापे पड़ना शुरू हो गए हैं। उनके अधिकारियों के पास से अभी तक करोड़ों रुपए कैश और कई किलो सोना बरामद हो चुका है। सांसद किरोड़ी लाल ने कहा कि यह तो बहुत छोटा मामला है, इसके अलावा आरोप लगाया कि सरकार और सरकार चलाने वाले प्रशासनिक अधिकारियों ने बहुत बड़े-बड़े घोटाले किए हैं । इनको जनता के सामने लाना बहुत जरूरी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit