चुनाव से पहले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का गहलोत सरकार पर हमला, लगाए ये गंभीर आरोप

Published : Sep 18, 2023, 03:16 PM IST
kirorilal meena

सार

भाजपा से सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार के खिलाफ कई बार धरना-प्रदर्शन किया है। अब चुनाव से पहले किरोड़ी ने गहलोत पर 66000 करोड़ रुपये के घोटले का आरोप लगाया है। चुनाव से पहले ऐसे आरोप गहलोत सरकार को मुश्मिल में डाल सकते है।

जयपुर। राजस्थान चुनाव से पहुले सीएम गहलोत को भाजपा चौतरफा घेरने की तैयारी कर रही है। अब भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया है। किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर 66000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है।आरोप के बाद अब जांच एजेंसियों से इसकी पड़ताल करने के लिए भी कहा है। हालांकि इस केस में अभी तक मुख्यमंत्री गहलोत या उनके प्रशासनिक अफसरों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

गहलोत सरकार के खिलाफ कई बार धरने पर बैठे किरोड़ी
दरअसल दौसा जिले से सांसद किरोड़ी लाल मीणा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच में पिछले साढ़े चार साल से लगातार टशन चल रही है। साढ़े चार साल के दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के खिलाफ 80 से भी ज्यादा प्रदर्शन किए हैं और इन धरने प्रदर्शन में अधिकतर में उन्होंने सरकार को झुका कर ही दम लिया है।

पढ़ें जल जीवन मिशन घोटाला: राजस्थान में ईडी ने 12 जगहों पर की रेड, मंत्री के करीबियों पर लटकी तलवार

किरोड़ी ने केंद्र सरकार को भेजा घोटाले का दस्तावेज
अब सांसद किरोड़ी लाल मीणा का आरोप है कि गहलोत सरकार और उनके प्रशासनिक अधिकारियों ने राजस्थान की जनता का पैसा बर्बाद किया है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि अशोक गहलोत सरकार ने जल जीवन मिशन में 20,000 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इसके अलावा 20,000 करोड़ रुपए का बजरी घोटाला किया है और 26000 करोड़ रुपए खान घोटाला कर भी डकार लिया है। इन तीनों घोटाले के बारे में उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र भेजा है और इसके दस्तावेज भी लगाए हैं।

सांसद ने गहलोत और महेश जोशी पर लगाए आरोप
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 20,000 करोड़ रुपए के जल जीवन मिशन घोटाले में जांच शुरू करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे नजदीकी मंत्री महेश जोशी के विभाग में छापे पड़ना शुरू हो गए हैं। उनके अधिकारियों के पास से अभी तक करोड़ों रुपए कैश और कई किलो सोना बरामद हो चुका है। सांसद किरोड़ी लाल ने कहा कि यह तो बहुत छोटा मामला है, इसके अलावा आरोप लगाया कि सरकार और सरकार चलाने वाले प्रशासनिक अधिकारियों ने बहुत बड़े-बड़े घोटाले किए हैं । इनको जनता के सामने लाना बहुत जरूरी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद