हर गली और मोहल्ले में एक पानीपुरी यानि गोलगप्पे वाले का ठेला लगा होता है। क्योंकि गोलगप्पा देशभर में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फूड है। लेकिन राजस्थान के उदयपुर में पानीपुरी खाते ही एक लड़की की मौत हो गई। वहीं उसका भाई सीरियस है।
उदयपुर. राजस्थान ही नहीं देशभर में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फास्ट फूड गोलगप्पे है। लेकिन राजस्थान में गोलगप्पे खाने से बहन और भाई की तबीयत इतनी खराब हुई की, बहन की जान चली गई और भाई अस्पताल में भर्ती है और मौत से संघर्ष कर रहा है। उसे बचाने के लिए 6 डॉक्टरों की टीम लगी हुई है लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित अंबा माता थाना इलाके का यह पूरा मामला है।
जिसने भी खाए ये गोलगप्पे उसकी बिगड़ी तबीयत
दरअसल, अंबा माता थाना इलाके में ओढ बस्ती में रहने वाले भाई और बहन ने पिछले दिनों एक मेले में गोलगप्पे खाए थे । गोलगप्पे खाने वाले पड़ोस के और बच्चे भी थे, लेकिन दोनों बहन भाई ने उनसे ज्यादा संख्या में गोलगप्पे खाए थे। पुलिस ने बताया कि निशा और उसका भाई कॉलोनी के अन्य बच्चों के साथ में मेले में गए थे। वहां गोलगप्पे खाने के बाद में निशा और उसके भाई समेत 6 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया । लेकिन में निशा की मौत हो गई और उसके भाई की हालत बेहद गंभीर है ,अन्य बच्चों को छुट्टी मिल गई है।
भयंकर पेट दर्द हुआ और उल्टियां होने लगी
पुलिस ने बताया कि निशा के परिजनों ने उसे उदयपुर के सबसे बड़े अस्पताल में भर्ती कराया है । उधर परिवार के लोग इस मामले में कलेक्टर के पास पहुंचे और उन्होंने कहा कि पुलिस ने गोलगप्पे वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। परिवार का कहना था कि बच्चे जब गोलगप्पे खाने के बाद घर में पहुंचे तो उन्हें भयंकर पेट दर्द हुआ और उल्टियां होने लगी। उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर निशा ने दम तोड़ दिया।
गोलगप्पे वाला होगा गिरफ्तार
वहीं पुलिस का कहना है की गोलगप्पे वाले को पाबंद करके छोड़ दिया गया था। अब उसे गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इस बीच में गोलगप्पे वाला वहां से फरार हो गया है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी सूचना दी गई है । माना जा रहा है गोलगप्पे में इस्तेमाल किया या जाने वाला पानी दूषित मसाले से बनाया गया है। इस कारण गोलगप्पे खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ी है।