ऐसे बॉयफ्रेंड से भगवान बचाए: गर्लफ्रेंड से पहले रेप किया, फिर मारकर पेड़ से लटका दी लाश...ये थी वजह

Published : Sep 19, 2023, 11:31 AM IST
Pratapgarh news

सार

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से मानवता को तार-तार कर देने वाली खबर है। जहां हैवान प्रेमी ने अपनी दिव्यांग प्रेमिका के साथ पहले तो रेप किया। इसके बाद उसकी हत्या करके पेड़ से लाश लटका गया। वजह लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया था।

प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका को जान से मार दिया। उसके बाद लाश को ऐसे लटका दिया मानों सुसाइड किया गया हो। पुलिस भी सुसाइड मानकर ही जांच पड़ताल करती रही, लेकिन एक सुराग से पुलिस हत्यारे तक जा पहुंची और अब केस दर्ज कर हत्या के आरोपी को भी धर लिया गया है।

एक ही गांव के रहने वाले हैं प्रेमी और प्रेमिका

घटना देवगढ़ थाना इलाके की है। पुलिस ने बताया कि धमोतर थाना इलाके में रहने वाली एक युवती गायब है। उसके बारे में उसके मामा ने थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो दिन के बाद पुलिस को लड़की गांव के नजदीक ही जंगल में एक पेड़ से लटकी मिली। परिवार को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा। पुलिस को बताया गया कि बेटी के साथ गांव का ही एक युवक था। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कुलदीप नाम के एक युवक को पकडा।

दिव्यांग लड़की के साथ हैवान ने की हैवानियत

जांच में सामने आया कि कुलदीप उस लड़की का प्रेमी था और दोनो अक्सर मिला करते थे। युवती दिव्यांग थी। कुलदीप उसका फायदा उठाना चाहता था लेकिन उसने इंकार कर दिया था। इस पर कुलदीप उससे झूठी शादी करने की कोशिश में था ताकि उसके साथ कुछ दिनों तक संबध बना सके। लेकिन युवती ने इंकार कर दिया। दो दिन पहले कुलदीप ने युवती को मिलने बुलाया और घर केस बाहर आते ही अपने साथ बिठाकर ले गया। जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। उसकी चुन्नी से उसका गला घोंट दिया और उसके बाद लाश को पेड़ से लटकाकर चला गया। अब कुलदीप को आज कोर्ट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें-कोटा में फिर सुसाइड: NEET स्टूडेंट्स ने खाया जहर, WhatsApp चैटिंग से सामने आया मौत का राज

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज