राजस्थान में बड़ा हादसाः राख में मिल गया पूरा परिवार, एक झटके में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

bikaner news : राजस्थन के बीकानेर में इतना भयानक  हादसा हुआ कि एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे का मंजर इतना भयानक था कि कार पूरी कबड़ा बन चुकी थी।

 

बीकानेर, राजस्थान के बीकानेर जिले में बड़ा भयानक एक्सीडेंट (big road accident bikaner) हो गया। जहां एक पूरा का पूरा परिवार एक ही झटके में राख में मिल गया। दो क्रेन की मदद से राख से भरा हुआ ट्रोला कार से हटाया गया। तब जाकर बुरी हालत में शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में जिन छह लोगों की मौत हुई वो सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। बता दें कि यह दुर्घटना देर रात देशनोक थाना इलाके (deshnok police station area) में घटित हुई है।

बीकानेर शहर के नोखा इलाके में रहने वाला था परिवार

पुलिस ने बताया कि बीकानेर शहर के ही नोखा इलाके में रहने वाला परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपनी कार से वापस नोखा लौट रहा था। देशनोक थाना इलाके से गुजरने के दौरान हाइवे पर पीछे से आ रहे राख से भरे ट्रोले ने कार को ओवरटेक किया। लेकिन इस दौरान ट्रोला चालक संतुलन खो बैठा और ट्रोला कार पर ही पलट गया। उसमें कई टन राख भरी हुई थी। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची। दो क्रेन की मदद से ट्रोले को हटाया गया। 

Latest Videos

कार बनी कबड़ा तो लाशों के हुए कई टुकड़े

राहगीरों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि जब ट्रक के नीचे से कार निकली तो वह पूरी तरह से कबाड़ हो चुकी थी। कार में फंसे शवों को कार के कई हिस्से काटकर बाहर निकाला जा सका। सभी की मौत हो चुकी थी। मृतकों में अशोक, मूलचंद, पप्पू लाल और करणीराम शामिल हैं। दो अन्य की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है कि उन्हें अपने धर्म से दूर कर दिया जाए: , Asaduddin Owaisi
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan