बीकानेर में घर के अंदर मृत मिला पूरा परिवार, कई दिन से सड़ रहे थे शव...

shocking crime stories : राजस्थान के बीकानेर से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक परिवार के सभी सदस्य घर में मृत पाए गए। शव सड़े-गली हालत में थे। शव कई दिन पुराने बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बीकानेर, राजस्थान के शांत शहरों में माना जाना वाला बीकानेर शहर (Bikaner News) बीती रात बड़ी घटना का साक्षी बना। शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के सभी लोग घर में मृत मिले। माना जा रहा है कि शव कई दिन पुराने थे और उनमें से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस को कल देर रात ही इस बारे में सूचना मिली और पुलिस ने इसके बाद एक्शन लिया। फिलहाल सुसाइड नोट या अन्य सबूतों की तलाश की जा रही है।

बीकानेर शहर के एसपी ने बताया परिवार का बैकग्राउंड

बीकानेर शहर के एसपी कावेन्द्र सागर ने बताया कि मरने वालों में नितिन खत्री, उनकी पत्नी और बेटी शामिल है। बेटी की उम्र 18 साल है। नितिन पेशे से इलेक्ट्रिशियन थे और मौहल्ले के तमाम लोग उनको जानते थे। उनकी पत्नी रजनी और बेटी जेसिका के बारे में भी सभी को पता था। हांलाकि बेटी और मां किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे और अपने काम में ही व्यस्त रहते थे। बेटी पढ़ाई कर रही थी।

Latest Videos

कई दिन से परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नहीं निकला था

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि तीन-चार दिन से परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नहीं निकला था। नितिन को फोन किया लेकिन फोन बंद आ रहा था। दरवाजे बजाए तो भी परिवार ने दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में पड़ोसियों ने नितिन के बड़े भाई को सूचना दी। कल देर शाम वे पहुंचे तो भी नितिन ने दरवाजा नहीं खोला। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजे तोड़ते हुए पुलिस अंदर पहुंची तो अंदर सड़े शव मिले। पुलिस इसे सुसाइड मानकर जांच कर रही है। मौत के असली कारणों के लिए फोरेसिंक टीम को बुलाया गया है। साथ ही आज पोस्टमार्टम कराया जाना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है कि उन्हें अपने धर्म से दूर कर दिया जाए: , Asaduddin Owaisi
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan