क्या फिर वसुंधरा राजे बन रहीं मुख्यमंत्री, सीएम पद को लेकर राजस्थान से सबसे बड़ा अपडेट

Published : Dec 10, 2023, 03:46 PM IST
Vasundhara Raje

सार

जयपुर से लेकर दिल्ली तक की सियासी गलियारों में चर्चा है कि राजस्थान का सीएम कौन होगा। इसी बीच बड़ी खबर आई है कि राजे के घर बीजेपी के की बड़े नेता पहुंच रहे हैं। जिससे चर्चा है कि उनको फिर सीएम की कुर्सी मिल सकती है।

जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस जारी है । आज या कल में पर्यवेक्षक आने वाले हैं। लेकिन इससे पहले अचानक ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जयपुर स्थित आवास पर बड़े-बड़े नेताओं का पहुंचना शुरू हो चुका है। यह वे नेता है जिन्हें हाल ही में जनता ने विधायक चुना है। दरअसल राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सबसे आगे माना जा रहा है । हालांकि कई बड़े नेता उनका मुख्यमंत्री बनने के पक्ष में नहीं है। यही कारण है वसुंधरा राजे के अलावा इस रेस में आठ अन्य नेता भी शामिल है।

वसुंधरा राजे तीसरी बार भी चाहती हैं सीएम की कुर्सी

दो बार सीएम रही वसुंधरा राजे तीसरी बार फिर मुख्यमंत्री बनना चाहती है। यही कारण है पिछले कई दिनों से वह दिल्ली के चक्कर काट रही है। आज सवेरे वह दिल्ली से वापस लौटी है और सीधे जयपुर पहुंची है। जयपुर में सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर विधायकों से मुलाकात का सिलसिला जारी है। इन विधायकों में बहादुर सिंह कोली , जगत सिंह, अर्जुन सिंह , कालीचरण सराफ , बाबू सिंह भाटी, संजीव बेनीवाल , अंशुमान सिंह जैसे विधायक शामिल है ।

वसुंधरा के घर 70 विधायकों ने किया डिनर

इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शक्ति प्रदर्शन कर चुकी है । परिणाम आने के बाद उन्होंने अपने आवास पर डिनर आयोजित किया था। इसमें 40 से ज्यादा विधायक पहुंचे थे। हालांकि विधायकों का दावा है कि इस डिनर में 70 विधायक पहुंचे थे। इस डिनर पार्टी के बाद वे दिल्ली चली गई थी । दिल्ली में अमित शाह, जेपी नड्डा समेत अन्य सीनियर लीडर्स से उन्होंने मुलाकात की थी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा