क्या फिर वसुंधरा राजे बन रहीं मुख्यमंत्री, सीएम पद को लेकर राजस्थान से सबसे बड़ा अपडेट

जयपुर से लेकर दिल्ली तक की सियासी गलियारों में चर्चा है कि राजस्थान का सीएम कौन होगा। इसी बीच बड़ी खबर आई है कि राजे के घर बीजेपी के की बड़े नेता पहुंच रहे हैं। जिससे चर्चा है कि उनको फिर सीएम की कुर्सी मिल सकती है।

जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस जारी है । आज या कल में पर्यवेक्षक आने वाले हैं। लेकिन इससे पहले अचानक ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जयपुर स्थित आवास पर बड़े-बड़े नेताओं का पहुंचना शुरू हो चुका है। यह वे नेता है जिन्हें हाल ही में जनता ने विधायक चुना है। दरअसल राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सबसे आगे माना जा रहा है । हालांकि कई बड़े नेता उनका मुख्यमंत्री बनने के पक्ष में नहीं है। यही कारण है वसुंधरा राजे के अलावा इस रेस में आठ अन्य नेता भी शामिल है।

वसुंधरा राजे तीसरी बार भी चाहती हैं सीएम की कुर्सी

Latest Videos

दो बार सीएम रही वसुंधरा राजे तीसरी बार फिर मुख्यमंत्री बनना चाहती है। यही कारण है पिछले कई दिनों से वह दिल्ली के चक्कर काट रही है। आज सवेरे वह दिल्ली से वापस लौटी है और सीधे जयपुर पहुंची है। जयपुर में सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर विधायकों से मुलाकात का सिलसिला जारी है। इन विधायकों में बहादुर सिंह कोली , जगत सिंह, अर्जुन सिंह , कालीचरण सराफ , बाबू सिंह भाटी, संजीव बेनीवाल , अंशुमान सिंह जैसे विधायक शामिल है ।

वसुंधरा के घर 70 विधायकों ने किया डिनर

इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शक्ति प्रदर्शन कर चुकी है । परिणाम आने के बाद उन्होंने अपने आवास पर डिनर आयोजित किया था। इसमें 40 से ज्यादा विधायक पहुंचे थे। हालांकि विधायकों का दावा है कि इस डिनर में 70 विधायक पहुंचे थे। इस डिनर पार्टी के बाद वे दिल्ली चली गई थी । दिल्ली में अमित शाह, जेपी नड्डा समेत अन्य सीनियर लीडर्स से उन्होंने मुलाकात की थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आंबेडकर पर Amit Shah के खुलाफ जुटा विपक्ष, PM Modi ने जारी कर दी कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट
LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Mumbai Boat Accident: हादसे में बचे लोगों ने किया चौंकाने वाला खुलासा । Ferry Capsize
फ्रॉड 6000 करोड़, वसूले 14000 करोड़... भगोड़ा विजय माल्या क्यों मांग रहा इंसाफ? । Vijay Mallya
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा