बीकानेर ( bikaner news). प्रदेश के मौसम में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर बीती रात राजस्थान में प्रभावी रहा। राजस्थान के बीकानेर झुंझुनू सीकर सहित करीब 15 से ज्यादा जिलों में देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इतना ही नहीं कई इलाकों में तो बिजली की गड़गड़ाहट भी काफी तेज हुई। भले ही इस बारिश से आमजन को राहत मिल रही हो लेकिन किसानों की चिंता लगातार बढ़ रही है। वहीं देर रात इसी बारिश के चलते बीकानेर में एक बड़ा हादसा हो गया।
बारिश में काम कर रहे दो सगे भाईयों पर गिरी बिजली
बीकानेर के नापासर इलाके में बीती रात बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मजदूर रिश्ते में सगे भाई थे जो देर रात तक फसल कटाई का काम कर रहे थे। अचानक बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाले आभा राम और आसाराम हैं जिनमें दोनों की उम्र 18 और 20 साल है। दोनों फसल कटाई जैसे काम करके अपने घर को चलाते हैं। लेकिन देर रात हुए इस हादसे में अब परिवार के दोनों ही चिराग बुझ गए। आज सुबह शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपे गए।
आज रात से हो सकता है मौसम साफ
वहीं प्रदेश के मौजूदा मौसम के हालात की बात करें तो आज राजस्थान के ज्यादातर जिला में मौसम साफ है हालांकि मौसम विभाग ने जयपुर और अजमेर संभाग में कई कई जगह बारिश की संभावना जताई हुई है। ऐसे में इन संभाग के कई जिलों में बारिश का असर देखा जा सकता है। वहीं इसके बाद आज रात से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क होना शुरू हो जाएगा। इसके असर से तापमान में उतार-चढ़ाव होगा इसके बाद लोकल चक्रवात एक्टिव होने पर ही राजस्थान में दोबारा बारिश के आसार होंगे यदि बारिश नहीं होती है तो राजस्थान में गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ पड़ेगी।.
इसे भी पढ़े- पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से मां-बाप की मौत, घर में बची सिर्फ 8 साल की बच्ची, 2 दिन में गई 31 लोगों की जान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।