भीलवाड़ा (bhilwara news). खबर राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से है। दरअसल पूरा मामला छोटी बच्ची को आंगनबाड़ी केंद्र पर ले जाने और टीका लगाने का है। डेढ़ साल की बच्ची की टीका लगाने के करीब दो घंटे के बाद मौत हो गई। फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगाने वाली स्टाफ को एपीओ कर दिया गया है। भीलवाड़ा के शक्करगढ़ इलाके का यह पूरा मामला है। शक्करगढ़ पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ये है पूरा मामला
शक्करगढ़ पुलिस ने बताया कि अमित कुमार पांचाल, उसकी पत्नी अपने डेढ़ साल की बेटी प्राची को टीका लगवाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र आए थे। सोमवार को नजदीक के ही आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगाने का दिन था। इस दौरान दोपहर बाद बेटी को टीका लगाया गया। परिवार के लोग उसे लेकर घर चले गए। एक घंटे के बाद बेटी को मां ने देखा तो उसका शरीर नीला पड़ता दिखाई दिया। परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी तो वे लोग तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए। वहां पर इलाज के दौरान प्राची ने दम तोड़ दिया।
मासूम की जान जाने के बाद मचा बवाल
मामला बढ़ा और प्रशासन तक पहुंचा तो आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका लगाने वाली महिला कर्मचारी कविता मीणा को एपीओ कर दिया गया। लेकिन उसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। प्राची के परिवार वालों ने अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ भी एक्शन लेने की मांग की है। बताया जा रहा है कि बच्ची को एक्सपायरी डेट का टीका लगा दिया गया जिससे उसके शरीर में रिएक्शन हुआ और उसकी जान चली गई। फिलहाल परिजनों ने आज सवेरे तक शव नहीं लिया था। देर रात तक प्रदर्शन किया था। आज परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बनने की संभावना है। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता पिता का रो रोकर हाल बुरा है।
इसे भी पढ़े- 4 साल की मासूम को बचाने के लिए पूरे परिवार ने दांव पर लगा दी जान, बच्ची तो बच गई लेकिन...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।