राजस्थान से सबसे बड़ी खबर: हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स के आगे झुकी राजस्थान सरकार, RTH बिल को लेकर मानीं बाते

राजस्थान में विधानसभा सदन में पेश करने से पहले जारी राइट टू हेल्थ का विरोध शुरू हो गया था। अब बीस दिन से हड़ताल कर रहे निजी डॉक्टर्स को बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों में से कुछ शर्तें स्वीकार कर ली है।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान से सबसे बड़ी खबर है। बीते बारह घंटों में सरकार के साथ तीन घंटे की वार्ता के बाद आखिर सरकार को निजी अस्पतालों के सामने झुकना पड गया है। निजी अस्पतालों की कई मांगे थी सरकार से आरटीएच बिल को लेकर, उस बिल में आठ से ज्यादा मांगे सरकार ने मान ली हैं। दोपहर बाद इस मामले में सरकार से एक बार फिर से वार्ता होनी है और इस वार्ता में इस पर समहति बननी है।

Latest Videos

पिछले 20 दिनों से हड़ताल पर

दरअसल प्रदेश भर के अधिकतर निजी अस्पतालों के डॉक्टर पिछले बीस दिन से भी ज्यादा समय से राजधानी जयपुर में धरने प्रदर्शन कर रहे थे। रैलियां निकाल रहे थे और सरकार का विरोध कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिकतार निजी अस्पताल बंद ही चल रहे थे। इस बंदी के दौरान हजारों ऑपरेशन टले गए थे और सरकारी अस्पतालों में भारी प्रेशर पड रहा था मरीजों का। सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों ने भी हडताल में निजी अस्पताल के चिकित्सकों का साथ दिया था।

बताया जा रहा है कि निजी अस्पतालों की आठ मांगे सरकार ने मान ली हैं। इन मांगों को मानने के बाद अब आरटीएच बिल पर ही संशय खड़ा हो रहा है। हांलाकि सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि इन आठ मागों को मानने के बाद अब राजस्थान सरकार ने आरटीएच बिल का ड्राफ्ट तैयार कर इसे जल्द से जल्द लागू करने की तैयारी कर ली है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान से सबसे बड़ी खबर: राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर चली लाठियां, मचा हंगामा, देखें VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts