राजस्थान के नागौर में एक शॉकिंग खबर ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। जहां एक पिता इतना क्रूर हो गया कि रात दो बजे अपनी दो जवान बेटियों को कुल्हाड़ी के काटकर मार डाला। यह मजंर इतना खौफनाक था कि पूरे कमरे में सिर्फ खून ही खून दिख रहा था।
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मानसिक रूप से बीमार एक अधेड़ ने नींद में सोते हुए अपने ही परिवार पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से किए गए इस हमले में अधेड़ की दोनों बेटियों की मौत हो गई। जबकि पत्नी और दोहिता गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए अजमेर रेफर किया गया है। देर रात हुआ यह हादसा कितना खौफनाक था कि पूरे घर में कमरे में चारों तरफ खून ही खून हो गया। जैसे ही सूचना पर पुलिस पहुंची तो मौके पर हमलावर भी मिल गया लेकिन उसकी मानसिक हालत ठीक है जो पुलिस से भी गाली- गलौज करने लगा।
रात दो बजे उठा पिता और पूरे परिवार पर नींद में कुल्हाड़ी मारने लगा
मामला नागौर जिले के परबतसर इलाके का है। यहां 57 वर्षीय मना राम अपनी पत्नी केसर, बड़ी बेटी मीरा और छोटी बेटी रेखा और मीरा के बेटे प्रिंस के साथ सोया हुआ था। रात करीब 2 बजे बाद मनराम ने अपने ही घर में रखी कुल्हाड़ी से एक-एक कर सभी पर हमला कर दिया। घटना में मीरा और रेखा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि मानाराम पिछले करीब 10 साल पहले किसी खदान में काम करता था। इसी दौरान वह ऊंचाई से गिर गया था जिसके बाद से उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था बात बात पर वह एग्रेसिव हो जाता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
ससुराल जाने के पहले मां ने दोनों बेटियों के हाथों में लगाई मेहंदी
परिजनों ने बताया कि मनाराम की छोटी बेटी रेखा, मीरा पीहर आई हुई थी। आज दोनों अपने ससुराल जाने वाली थी। ऐसे में मना राम की पत्नी कैसर ने दोनों को रात में ही मेहंदी लगाई थी। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि मेहंदी लगाने के बाद वह सीधे मौत के मुंह में चली जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।