पिता ने 2 बेटियों की गर्दन काटकर मार डाला, मां ने दोनों को मेहंदी लगाकर सुलाया था...सुबह जाने वाली थीं ससुराल

Published : Apr 04, 2023, 10:47 AM ISTUpdated : Apr 04, 2023, 12:41 PM IST
Nagaur news shocking crime stories father killed his two daughters together attack with an ax

सार

राजस्थान के नागौर में एक शॉकिंग खबर ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। जहां एक पिता इतना क्रूर हो गया कि रात दो बजे अपनी दो जवान बेटियों को कुल्हाड़ी के काटकर मार डाला। यह मजंर इतना खौफनाक था कि पूरे कमरे में सिर्फ खून ही खून दिख रहा था। 

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मानसिक रूप से बीमार एक अधेड़ ने नींद में सोते हुए अपने ही परिवार पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से किए गए इस हमले में अधेड़ की दोनों बेटियों की मौत हो गई। जबकि पत्नी और दोहिता गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए अजमेर रेफर किया गया है। देर रात हुआ यह हादसा कितना खौफनाक था कि पूरे घर में कमरे में चारों तरफ खून ही खून हो गया। जैसे ही सूचना पर पुलिस पहुंची तो मौके पर हमलावर भी मिल गया लेकिन उसकी मानसिक हालत ठीक है जो पुलिस से भी गाली- गलौज करने लगा।

रात दो बजे उठा पिता और पूरे परिवार पर नींद में कुल्हाड़ी मारने लगा

मामला नागौर जिले के परबतसर इलाके का है। यहां 57 वर्षीय मना राम अपनी पत्नी केसर, बड़ी बेटी मीरा और छोटी बेटी रेखा और मीरा के बेटे प्रिंस के साथ सोया हुआ था। रात करीब 2 बजे बाद मनराम ने अपने ही घर में रखी कुल्हाड़ी से एक-एक कर सभी पर हमला कर दिया। घटना में मीरा और रेखा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि मानाराम पिछले करीब 10 साल पहले किसी खदान में काम करता था। इसी दौरान वह ऊंचाई से गिर गया था जिसके बाद से उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था बात बात पर वह एग्रेसिव हो जाता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

ससुराल जाने के पहले मां ने दोनों बेटियों के हाथों में लगाई मेहंदी

परिजनों ने बताया कि मनाराम की छोटी बेटी रेखा, मीरा पीहर आई हुई थी। आज दोनों अपने ससुराल जाने वाली थी। ऐसे में मना राम की पत्नी कैसर ने दोनों को रात में ही मेहंदी लगाई थी। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि मेहंदी लगाने के बाद वह सीधे मौत के मुंह में चली जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-7 बहनों में इकलौते भाई की खोपड़ी के हो गए टुकड़े-टुकड़े, लाश से लिपट घंटों रोती रही बहनें...दहला देने वाला था मंजर

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी