देखिए कैसे मासूम बच्चे के लिए मौत बन गया मां का आंचल, फिर महिला भी नहीं रह सकी जिंदा

Published : Apr 03, 2023, 08:03 PM IST
Karauli NEWS shocking crime stories  mother and son dead body found in bedroom

सार

राजस्थान के करौली से एक मां की क्रूरता सामने आई है। जहां महिला ने अपने बच्चे को मारने के लिए अपने आंचल का फंदा बनाकर मासूम को मार डाला। इसके बाद उसी साड़ी से खुद ने भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

करौली. राजस्थान के करौली जिले से खबर है। करौली के हिंडौन इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने लिए और डेढ़ साल के अपने बेटे के लिए मौत चुनी। पति आज सवेरे दिल्ली से लौटा था और आधा घंटे के बाद घर से वापस रवाना हो गया। उसके जाने के कुछ देर बाद ससुर ने जब दरवाजे बंद देखा तो उसे तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा। वहां बहू और पोता एक ही फंदे से लटके हुए थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को भी हिरासत में ले लिया है ।

ससुर ने दरवाजा तोड़ा तो लटकते हुए मिले बहू और पोता

जांच पड़ताल कर रही सुरोठ थाना पुलिस ने बताया कि जटनगला गांव में रहने वाले गौतम जाटव की पत्नी शारदा फंदे से लटकी हुई मिली । उसकी साड़ी के पल्लू की दूसरी तरफ डेढ़ साल का बेटा आरुष लटका हुआ था। गौतम के पिता ने पुलिस को बताया कि बहू और पोता कमरे में थे। आज सवेरे ही बेटा दिल्ली से आया था। वह दिल्ली में मार्बल ठेकेदारी का काम करता है । सवेरे करीब 11:00 बजे घर लौटा था और 11:30 बजे वापस निकल गया।

भैसों का दूध निकालने पहुंचे तो दिखा खौफनाक सीन

ससुर ने पुलिस को बताया कि बेटा-बहू और पोता 4 कमरों के एक मकान में अलग रहते हैं। इस मकान के नजदीक ही अन्य मकानों में परिवार के लोग रहते हैं । ससुर ने पुलिस को बताया कि सवेरे करीब 11:00 बजे जब बाड़े में बंधी हुई भैसों का दूध निकालने के लिए वह आया तो उसने एक कमरा बंद पाया। कमरा खोलने की कोशिश की लेकिन नहीं खुला। तो उसे तोड़ दिया गया। अंदर बहू और पोता लटके हुए थे ।

कहीं पति ने तो पत्नी और बच्चे को मार डाला?

पुलिस परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं शारदा के माता पिता और परिवार के लोगों से भी बातचीत कर रही है । फिलहाल इसे सुसाइड माना जा रहा है, लेकिन पति की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी