भाजपा से CM बनने का सपना देखने वाले नेताओं को प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की दो टूक, विस चुनाव जीत के लिए कही ये बात

Published : Apr 03, 2023, 07:17 PM IST
सीपी जोशी

सार

भाजपा के नए अध्यक्ष सीपी जोशी का मिशन राजस्थान शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टोंक जिले में बड़ी बात कह डाली। इसके साथ ही प्रदेश के सीएम पद का सपना देख रहे प्रदेशाध्यक्ष ने दिया तगड़ा झटका। साथ ही चुनाव जीतने का बताया ये फॉर्मूला।

टोंक (tonk news). भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी यानी सीपी जोशी ने मिशन राजस्थान शुरू कर दिया है। आज टोंक जिले में उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ने वाली है। वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा सीपी जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का ही गुणगान किया जाएगा। सीपी जोशी ने नेताओं को कहा कि राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हीं योजनाओं को अपने बयानों में जगह दे जो योजनाएं केंद्र सरकार चला रही है।

सीएम का सपना देख रहे पार्टी नेताओं को दी नसीहत

राजस्थान में मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वाले नेताओं को भी सीपी जोशी ने नसीहत दे डाली। जोशी ने कहा कि चेहरा प्रधानमंत्री का ही होगा। हार या जीत के बाद ही यह तय होगा कि किसके सरताज सजता है। सीपी जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप मेरे जिंदाबाद के नारे मत लगाइए। आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, भारत माता की जय, भारतीय जनता पार्टी की जय जैसे नारे लगाइए। यही लोग ही भारतीय जनता पार्टी को चला रहे हैं और इन्हीं के पीछे सब कुछ हो रहा है।

2008 बम ब्लास्ट केस में सत्ताधारी पार्टी को घेरा

जयपुर बम ब्लास्ट के मामले में भी सीपी जोशी ने अपने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि 70 लोगों की जान चली गई 185 लोग घायल हो गए, लेकिन सरकार ने एक भी वकील खड़ा नहीं किया। नतीजा सभी आरोपी बरी हो गए। यह बेहद शर्मनाक है और इसका जवाब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देना ही होगा।

पार्टी विजन को लेकर सीपी जोशी ने कही ये बात

उन्होंने यहां तक कहा कि आतंकी पक्ष अट्ठारह वकील सुप्रीम कोर्ट से लाकर यहां खड़ा कर सकता है, लेकिन राजस्थान सरकार के पास इन वकीलों का जवाब देने के लिए कोई वकील ही नहीं है। यह बहुत बड़ी कमजोरी है। जोशी बोले कि अब उन्होंने जीत का मिशन शुरू कर दिया है और भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं को आने वाले समय में जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, ताकि भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान में गठित किया जा सके।

इसे भी पढ़े- कौन है एमपी सीपी जोशी जो अचानक बना दिए गए राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष, जानिए क्या है इसके सियासी मायने

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी