आखिर राजस्थान में क्यों एक्टिव हुआ पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप: पुरानी शिकायतों पर अचानक दर्ज हो रहे मुकदमे

राजस्थान में हुए संजीवनी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और सीएम अशोक गहलोत के बीच हुए आरोप प्रत्यारोप के बाद एक बार फिर इसका नाम चर्चा में बना हुआ है। वजह है पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एक्टिव होना। ठगी का शिकार लोग बता रहे राजनीतिक स्टंट।

जयपुर (Jaipur news). राजस्थान में पिछले करीब 15 दिनों में एक बार फिर संजीवनी क्रेडिट घोटाले का नाम सामने आने लगा है। कारण है कि राजस्थान में घोटाले से जुड़े मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। अकेले जोधपुर में पिछले 11 दिनों में 123 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इन मुकदमों के दर्द होने पर राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार महीनों पुरानी शिकायतों पर एकदम से क्या हुआ कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना शुरू कर दिया है।

सीएम गहलोत ने घोटाले में मंत्री पर लगाए थे आरोप

Latest Videos

गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बयान दिया था कि संजीवनी क्रेडिट घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और उनका पूरा परिवार शामिल है। इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दिल्ली में मानहानि का दावा भी किया है।

अचानक कार्रवाही से लोगों में हो रही हैरानी

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मानहानि का दावा होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि संजीवनी क्रेडिट को हटाने की जांच जल्द से जल्द पूरी हो जिससे कि घोटाले में शामिल सभी लोगों का नाम सामने आ सके। इसके लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को निर्देश दिए गए हैं कि वह संजीवनी क्रेडिट को हटाने से जुड़ी शिकायतों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करें। हालांकि इस मामले में ठगी के शिकार हुए लोग अभी भी असमंजस में है क्योंकि उनका कहना है कि जब महीनों तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो ऐसा अचानक क्या हुआ कि पुलिस इतनी एक्टिव हो गई।

लोगों का मानना- सब पॉलिटिकल स्टंट

आपको बता दें कि राजस्थान में इससे महा घोटाले की सभी शिकायतें एसओजी में ही दर्ज हो रही थी। सभी शिकायतें एसओजी ने रख ली लेकिन उन पर न तो कोई जांच हुई और नहीं कोई मुकदमा दर्ज हुआ अब पीड़ित लोगों का कहना है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद उनसे ही घंटों थाने में पूछताछ कर रही है। पीड़ित लोगों का कहना है कि केवल राजनीति के चक्कर में यह मामला फिर उजागर हुआ है। वह तो इस ठगी को भूलने में लगे हुए थे। क्योंकि उन्हें अपना पैसा मिलने की कोई उम्मीद तक नही थी।

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी आरोप है कि वह भी इस कंपनी में बोर्ड में शामिल थे। हालांकि इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने ऊपर लगे सभी आरोप निराधार बता रहे हैं अब देखना होगा कि मामले की जांच कब तक पूरी होती है और किन बड़े चेहरों का नाम सामने आता है।

इसे भी पढ़े- 900 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी केस: गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह क्यों है आमने सामने, जानें अंदर की बात

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान