
Bikaner TO Delhi Vande Bharat Express : मरुधरा के लोगों के लिए बड़ी सौगात सामने आई है। बीकानेर से दिल्ली तक की दूरी अब और भी आसान व तेज होने जा रही है। केंद्र सरकार ने बीकानेर दिल्ली मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पत्र लिखकर जानकारी दी अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार आधुनिक रेल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सोच के तहत तैयार की गई वंदे भारत ट्रेनें आज देश के हर क्षेत्र को जोड़ रही हैं। अब बीकानेर भी इस अत्याधुनिक रेल सेवा से जुड़ जाएगा।
बीकानेर और दिल्ली के बीच व्यापारिक गतिविधियां काफी व्यापक हैं। हर दिन बड़ी संख्या में व्यापारी दिल्ली से बीकानेर और बीकानेर से दिल्ली की ओर आते–जाते हैं। अब तक इस सफर में एक दिन और दो रात का समय लग जाता था, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद यह दूरी कुछ ही घंटों में तय हो सकेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि व्यापारियों का आर्थिक बोझ भी घटेगा। बीकानेर के बाजारों में दिल्ली से आने वाला सामान तेजी से पहुंच सकेगा और वहीं दिल्ली के बाजारों तक यहां के उत्पाद भी समय पर पहुंचेंगे।
जैसे ही यह खबर आई कि बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी मिल गई है, शहरवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। लोग सोशल मीडिया पर बधाई संदेश साझा कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि ट्रेन का संचालन जल्द से जल्द शुरू हो। स्थानीय युवाओं का कहना है कि इससे शिक्षा, रोजगार और पर्यटन के नए अवसर भी बढ़ेंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।