प्यारी पत्नी और मासूम बेटी को पिता ने मार डाला, खतरनाक था मर्डर का तरीका

बीकानेर में मां-बेटी की हत्या के मामले में पति समेत तीन ससुराल वालों को उम्रकैद की सजा। 2019 में हुई इस घटना में कोर्ट ने कठोर फैसला सुनाया।

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले की महिला उत्पीड़न कोर्ट के द्वारा मां और बेटी को डुबोकर मारने के मामले में महिला के पति और सास-ससुर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इतना ही नहीं इन सभी पर 52-52 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

5 साल बाद 12 गवाह और 31 दस्तावेज के बाद हुई सजा

पूरा मामला बीकानेर के नत्थूसर इलाके का है। जहां साल 2019 में कमलकांत स्वामी की पत्नी प्रेरणा और 2 साल की बेटी का शव उन्हीं के घर में पानी की टंकी के पास मिला। मामले में प्रेरणा के परिजनों ने पति और ससुराल वालों के द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। जिसके बाद मामले में प्रेरणा के पति कमलकांत,ससुर मुरलीधर और सास मंजू देवी को गिरफ्तार करके कोर्ट में चालान पेश किया गया। मामले में सरकार की तरफ से वकालत करने वाले एडवोकेट गणेश गहलोत ने बताया कि मामले में 12 गवाह और 31 दस्तावेज पेश किए गए। जिसके आधार पर अब कोर्ट के द्वारा इन्हें आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई है। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार को प्रतिकर स्कीम के तहत मुआवजा दिलवाने की अनुशंसा भी की गई है।

Latest Videos

यह भी पढ़िए-राजस्थान में रहस्यमयी मौतें: 2 क्रिकेटर-1 इंस्पेक्टर के बाद 2 युवकों ने तोड़ा दम

पानी में डुबोकर दी थी खतरनाक मौत

आपको बता दें कि 9 जून 2019 को प्रेरणा और उसकी 2 साल की बेटी रिद्धि घर की छत पर रखी पानी की टंकी के पास मृत अवस्था में मिली थी। इन दोनों के साथ पहले कमरे में मारपीट की गई और इसके बाद इन्हें घसीटते हुए छत पर ले जाया गया। जहां दोनों मां-बेटी को डुबोकर उनकी हत्या कर दी गई। किसी को यह नहीं लगे कि यह मर्डर है इसलिए इसे ससुराल के लोगों ने सुसाइड होना बताया।

पिता बोले-मैं न्याय व्यवस्था को कोटि-कोटि नमन करता हूं

लेकिन जब पुलिस ने प्रेरणा के ससुराल के लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो उन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अब फैसला आने के बाद प्रेरणा के पिता मोहनलाल स्वामी का कहना है कि कोर्ट ने मेरी बेटी और रोहित जी के हत्यारों को सजा सुना दी है। न्याय व्यवस्था को कोटि-कोटि नमन करता हूं।

यह भी पढ़िए-हरियाणा के नीरज के बाद MP के अभिषेक का सुसाइड, क्या है कोटा में मौत की कहानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया