बीकानेर: 10 साल के बच्चे की मौत दहला देगी, कैसे एक टाई एक खेल से टूट गईं सांसें

Published : Jul 31, 2025, 01:10 PM IST
Bikaner News

सार

Bikaner Shocking News : राजस्थान के बीकानेर जिले से जो दर्दनाक  खबर आई है वह हैरान करने वाली है। कैसे 10 साल के बच्चे की खेल-खेल में मौत हो गई। मासूम की मौत की वजह बनी एक टाई..

Rajasthan News : राजस्थान के बीकानेर जिले में एक मासूम खेलते-खेलते हमेशा के लिए खामोश हो गया। घर में भाई के साथ खेलते वक्त एक छोटी सी चूक ने बच्चे की जान ले ली। यह हादसा इतना अचानक हुआ कि परिवार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही सब कुछ खत्म हो चुका था। दरअसल, 10 वर्षीय बच्चे की गले में टाई फंसने से मौत हो गई।

मां रसोई से बाहर नहीं आ सकी और टूट गईं सांसे

श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गुसाईसर बड़ा गांव में बुधवार शाम 10 वर्षीय कानाराम कुम्हार की मौत एक टाई के फंदे में फंसकर हो गई। कानाराम रोज की तरह स्कूल से अपने भाई-बहन के साथ लौटा था। उनकी मां रसोई में बच्चों का खाना तैयार कर रही थीं। बहन घर के बाहर थी और दोनों भाई कमरे में आपस में खेल रहे थे।

मासूम निकलने के लिए घूमता गया और टाई बन गया मौत का फंदा

खेल-खेल में कानाराम की स्कूल टाई कमरे की एक लोहे की खूंटी (हुक) में फंस गई। वह जैसे-जैसे खुद को छुड़ाने के लिए घूमता गया, टाई और गले में कसती गई। मासूम समझ ही नहीं पाया कि वह किस खतरे में है। कुछ ही पलों में टाई ने उसका दम घोंटना शुरू कर दिया। अचानक कमरे से आई हल्की चीख और आवाजें सुनकर मां दौड़ती हुई आईं। बेटे को अजीब स्थिति में देखकर उन्होंने फौरन उसे नीचे उतारा और नजदीकी अस्पताल लेकर भागी। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने कानाराम को मृत घोषित कर दिया।

पूरे गांव में पसरा मातम

इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है, गांव का हर शख्स भावुक है। बच्चे के दादा पेमाराम प्रजापत ने बताया कि उनका पोता बहुत होशियार और हंसमुख था। उसे खेलने का बहुत शौक था। परिवार अभी भी सदमे में है और यकीन नहीं कर पा रहा कि एक मासूम खेल के दौरान ऐसी भी कोई अनहोनी हो सकती है।

यह हादसा नहीं, बड़ी चेतावनी भी

हेड कांस्टेबल देवाराम ने बताया कि मामले की जानकारी अस्पताल से मिली थी। परिवार ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की है। यह हादसा सिर्फ एक परिवार का दुख नहीं, बल्कि हर घर के लिए एक चेतावनी है। कभी-कभी छोटा सा खेल, छोटी सी लापरवाही बहुत बड़ा दुख बन जाती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद