करीब 1 महीने के अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में बीकानेर जिले में आ रहे हैं। यहां वह अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे सहित करीब 24300 करोड रुपए की अलग.अलग विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बीकानेर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि आज राजस्थान के बीकानेर में कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इससे 4 राज्य के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा। वही विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी।