PM मोदी का राजस्थान दौराः बीकानेर में करेंगे करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण, अमृतसर एक्सप्रेस वे जनता को सौंपेंगे

बीकानेर (bikaner News).राजस्थान के बीकानेर में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचने वाले है। यहां वे शनिवार के दिन 24 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास के साथ विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे की सौगात जनता को सौंपेंगे।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 8, 2023 7:43 AM IST

15

करीब 1 महीने के अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में बीकानेर जिले में आ रहे हैं। यहां वह अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे सहित करीब 24300 करोड रुपए की अलग.अलग विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बीकानेर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि आज राजस्थान के बीकानेर में कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इससे 4 राज्य के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा। वही विकास को भी एक नई ऊर्जा मिलेगी।

25

आपको बता दें कि राजस्थान में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 500 किलोमीटर से अधिक है। जो हनुमानगढ़ जिले को जालौर से जोड़ती है। इसकी लागत 11 हजार करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। ऐसे में एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद राजस्थान में इन दो जिलों के बीच का सफर आसान हो जाएगा। इसके अलावा राजस्थान में बाड़मेर जोधपुर और गंगानगर जैसे जिलों को व्यापार में आसानी होगी क्योंकि ट्रांसपोर्टेशन का एक ऐसा जरिया होगा जो सीधे राजस्थान को गुजरात और पंजाब से जोड़ेगा।

35

वही यदि बात करें इस एक्सप्रेस वे की तो इस एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। आमतौर पर जहां जामनगर से अमृतसर का सफर करीब 23 घंटे का होता है अब वह 11 घंटे का हो जाएगा। वही जालौर से हनुमानगढ़ के बीच सफर करने में भी आधा समय लगेगा। आपको बता दें कि राजस्थान में यह हाईवे शुरू होने के बाद पंजाब और गुजरात जाने वाला सबसे ज्यादा यात्री भार इसी रूट पर रहेगा।

45

अब बात करें यदि प्रधानमंत्री के दौरे के सियासी मायने की तो राजस्थान में प्रधानमंत्री लगातार दूसरे महीने में आ रहे हैं। इसके पहले वह अजमेर के पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया था। राजनीतिक जानकारों की माने तो बीकानेर और जैसलमेर जैसे रेगिस्तानी जिलों में कांग्रेस हमेशा से मजबूत रही है।

55

ऐसे में प्रधानमंत्री खुद इन जिलों में आकर जनता को साधने का काम कर रहे हैं। फिलहाल राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव के पहले करीब आधा दर्जन दौरे और रेलिया हो सकती है। इसके अतिरिक्त भाजपा के अन्य भी कई केंद्रीय नेता यहां आ सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos