राजस्थान के खेतों में पली-बढ़ी यह बेटी अब बनी इंटरनेशनल क्रिकेटर, ट्रेनिंग के लिए घरवालों ने बेच दिया लाखों का मकान

जयपुर (Jaipur News). राजस्थान में टैलेंट की कमी नहीं है। पहले जहां की बेटियां अब घर संभालने और चूल्हा चौका करने के अलावा भी अपना हुनर दिखा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश की बेटी ने भी अपना कमाल दिखाते हुए अपने हुनर के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गई है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 4, 2023 8:55 AM IST
18

इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और एक ओडीआई सीरीज आयोजित होने जा रही है। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।

28

इस टीम में राजस्थान की एक महिला खिलाड़ी प्रिया पूनिया का भी नाम है। इस नाम की घोषणा होने के बाद राजस्थान में खुशी का माहौल है। राजस्थान का हर नागरिक इसे खेलते हुए देखने के लिए एक्साइटेड है।

38

प्रिया के पिता सुरेंद्र बताते हैं कि उनकी बेटी दाएं हाथ की बल्लेबाज है। जो पिछले कई सालों से लगातार क्रिकेट खेलते हुए आ रही है। सुरेंद्र बताते हैं कि वर्तमान में वह खुद भारतीय सर्वेक्षण विभाग में तैनात हैं।

48

बेटी प्रिया 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है। हालांकि सुरेंद्र अपनी ड्यूटी के चलते अजमेर और दिल्ली सहित कई शहरों में पोस्टेड रहे लेकिन उन्होंने अपनी बेटी का खेल बिल्कुल भी मिस नहीं होने दिया। वह जहां भी गए अपनी बेटी को क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करवा दी।

58

हालांकि जयपुर में ट्रांसफर होने के बाद बेटी प्रिया भी उनके साथ जयपुर आ गई लेकिन यहां प्रिया की ट्रेनिंग ढंग से नहीं हो पा रही थी। ऐसे में पिता सुरेंद्र ने अपनी बेटी को प्रॉपर ट्रैनिंग दिलाने के लिए जो फैसला लिया उसने तो सबको हैरान कर दिया।

68

पिता सुरेंद्र ने जयपुर में अपने 22 लाख रूपए कीमत की घर को बेच दिया और फिर चोमू कस्बे के पास एक खेत खरीदा और उसी खेत में अपनी बेटी के लिए एक मैदान बनवा दिया। जहां प्रिया ने प्रैक्टिस की।

78

प्रिया बताती है कि उनका जन्म 6 अगस्त 1996 को चूरू जिले की राजगढ़ तहसील ने हुआ था। हालांकि कोरोना के दौरान उनकी मां सरोज का निधन हो गया। आज भी प्रिया को मां की कमी महसूस होती है। वही प्रिया का भाई राहुल भी क्रिकेटर बनना चाहता है।

88

वहीं आपको बता दें कि राजस्थान की यह महिला इंटरनेशनल खिलाड़ी केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फेमस है। इनके सोशल मीडिया पर करीब 5 लाख 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos