राजस्थान पुलिस का सुपर संडे: एक ही दिन में 650 बदमाशों का किया काम तमाम

Published : Mar 19, 2023, 07:38 PM IST
Gangster

सार

राजस्थान के बीकानेर रेंज के 4 जिलों में 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने 8 घंटे तक रेड की। लॉरेंस बिश्नोई, आनंदपाल , राजू ठेहट जैसे गैंगस्टर से ताल्लुक रखने वाले बदमाश किए अरेस्ट। इनके पास हथियार , बुलेट प्रूफ जैकेट और कैश भी मिला।

बीकानेर (bikaner news). बीकानेर रेंज के 4 शहरों में आज पुलिस ने बदमाशों का संडे खराब कर दिया । सवेरे 5:00 बजे बड़े-बड़े गैंगस्टर्स के दरवाजे पुलिस ने खटखटाया। सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस ने घर में जो भी मिला उसे उठा लिया । बीकानेर रेंज के आईजी में चारों जिलों के पुलिसकर्मियों को यही निर्देश दिए थे , कि बड़े गैंगस्टर्स के लिस्ट बनाई जाए और उन्हें तुरंत उठा लिया जाए। अब पुलिस यह इंतजाम कर रही है गैंगस्टर्स को जमानत लंबे समय तक ना मिले। दरअसल यह कार्रवाई बीकानेर रेंज में आने वाले आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर की गई । बीकानेर रेंज में 4 जिले आते हैं इनमें बीकानेर , चूरु , गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले शामिल है ।

पुलिस थाने को बदमाशों की लिस्ट बनाने का मिला काम

 बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि लंबे समय से रेंज में बदमाश सक्रिय थे । सभी जिलों की पुलिस को यह कहा गया था कि वह अपने-अपने थाना इलाके में टॉप 5 बदमाशों की लिस्ट बनाएं। इस लिस्ट को रेंज आईजी तक पहुंचाया गया और उसके बाद रेंज आईजी ने चारों जिलों के एसपी को अपने-अपने जिलों की पुलिस के साथ रेड करने की निर्देश दिए । यह पहले ही तय हो गया था कि रविवार तड़के 4:00 बजे से चारों जिलों के एसपी अपनी-अपनी पुलिस टीम को लेकर गैंगस्टर्स को ढूंढ लेंगे और उन्हें सलाखों के पीछे ले जाएंगे ।

पकड़ाए 600 से अधिक बदमाश 

रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि करीब 3000 पुलिसकर्मियों ने 652 बदमाशों को पकड़ा है । इनमें करीब 40 बड़े गैंगस्टर हैं । जिन पर बड़े अपराध है। इनमें बीकानेर से पकड़ा गया राजू सिंह शामिल है , जो आनंदपाल सिंह का पुराना साथी है। आनंदपाल सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियार राजू सिंह के पास से मिले हैं।

ये खास बदमाश पकड़ाए

 गंगानगर से पुलिस ने हरिओम रामावत को गिरफ्तार किया है , जो गैंगस्टर रोहित गोदारा का साथी है। वह खुद भी हिस्ट्रीशीटर है।

गंगानगर एसपी ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी कुलजीत राणा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से भी हथियार मिलने की जानकारी है।

गंगानगर जिले के ही घड़साना थाना इलाके से हिस्ट्रीशीटर आशीष को भी गिरफ्तार किया गया है। वह भी लंबे समय से फरार चल रहा था और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथ ही था।

रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि सभी जिलों में रेड करने के बाद बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं। कैश भी बरामद हुआ है और कुछ अन्य दस्तावेज भी मिले हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद