उदयपुर (udaipur news). उदयपुर में शनिवार शाम को एक सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वह परिवार का इकलौता चिराग था। उसकी लाश को पुलिस ने टुकड़ों में बटोरा और उसके बाद सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह जिस बाइक पर था वह बाइक भी चकनाचूर हो गई। साथ ही उस बाइक पर सवार उसके दो दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को भी उदयपुर में भर्ती कराया गया है।
गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
उदयपुर पुलिस ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती द्वार के पास एक ट्रक डिवाइडर कूद कर गलत दिशा में आ गया। सही दिशा में जा रहे 3 छात्रों को ट्रक ने कुचल दिया। बाइक पर लक्षित, केतन और हेमंत थे। तीनों नजदीक ही एक इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और सेमेस्टर एग्जाम देकर घर लौट रहे थे। लेकिन ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। इस हादसे में लक्षित की मौत हो गई। लक्षित उदयपुर में सुखाड़िया सर्किल के नजदीक रहता था। परिवार में उसकी बहन और माता-पिता है। देर रात जब परिवार को बेटे की मौत के बारे में पता चला तो हंगामा मच गया। अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। बेटे की मौत का सुन मां-बेटी अपने होश में नहीं है।
दोस्तों के परिजन भी सदमें में है
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। ट्रक को जप्त कर लिया गया है। उधर हेमंत और केतन को भी गंभीर चोटे लगी है। दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों के परिवार जन भी सदमे में हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि तीनों दोस्त सही दिशा से गुजर रहे थे, लेकिन गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने जीवन पर ब्रेक लगा दिए।
इसे भी पढ़े- बिहार के गया में शख्स को पीट-पीटकर मार डाला, बेटा घायल: एक्सीडेंट कर भागे बाइक चालक को बचाने की कोशिश में गई जान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।