एग्जाम देकर लौट रहे थे 3 दोस्त, ऊपर से गुजर गया ट्रक, परिवार के इकलौते बेटे की पुलिस ने टुकड़ों में बटोरी लाश

राजस्थान के उदयपुर शहर से दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां सेमेस्टर एग्जाम दे कर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक कुचलते हुए चला गया। हादसे में घर के एकलौते चिराग के शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए। वहीं दोनों दोस्तों का भी गंभीर हालत में इलाज जारी है।

उदयपुर (udaipur news). उदयपुर में शनिवार शाम को एक सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वह परिवार का इकलौता चिराग था। उसकी लाश को पुलिस ने टुकड़ों में बटोरा और उसके बाद सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह जिस बाइक पर था वह बाइक भी चकनाचूर हो गई। साथ ही उस बाइक पर सवार उसके दो दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को भी उदयपुर में भर्ती कराया गया है।

गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

Latest Videos

उदयपुर पुलिस ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती द्वार के पास एक ट्रक डिवाइडर कूद कर गलत दिशा में आ गया। सही दिशा में जा रहे 3 छात्रों को ट्रक ने कुचल दिया। बाइक पर लक्षित, केतन और हेमंत थे। तीनों नजदीक ही एक इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और सेमेस्टर एग्जाम देकर घर लौट रहे थे। लेकिन ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। इस हादसे में लक्षित की मौत हो गई। लक्षित उदयपुर में सुखाड़िया सर्किल के नजदीक रहता था। परिवार में उसकी बहन और माता-पिता है। देर रात जब परिवार को बेटे की मौत के बारे में पता चला तो हंगामा मच गया। अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। बेटे की मौत का सुन मां-बेटी अपने होश में नहीं है।

दोस्तों के परिजन भी सदमें में है

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। ट्रक को जप्त कर लिया गया है। उधर हेमंत और केतन को भी गंभीर चोटे लगी है। दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों के परिवार जन भी सदमे में हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि तीनों दोस्त सही दिशा से गुजर रहे थे, लेकिन गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने जीवन पर ब्रेक लगा दिए।

इसे भी पढ़े- बिहार के गया में शख्स को पीट-पीटकर मार डाला, बेटा घायल: एक्सीडेंट कर भागे बाइक चालक को बचाने की कोशिश में गई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live