राजस्थान के टोंक शहर से बवाल की खबर सामने आई है। इसके चलते सरकारी संपत्ति के नुकसान होने के साथ 4 पुलिसकर्मी और 10 ग्रामीणों के घायल होने की जानकारी मिली है। एक ग्रामीण की हत्या के बाद मौके पर मचा था भारी हंगामा, एक लाइनमैन की गलती से शुरू हुआ विवाद।
टोंक (tonk news). खबर राजस्थान के टोंक जिले से हैं। टोंक जिले में बिजली सही करने वाले एक लाइन में ने अपनी जगह बिना सुरक्षा उपकरण दिए एक ग्रामीण को बिजली के पोल पर चढ़ा दिया, फिर वही होना था जिसका डर था। जैसे ही ग्रामीण ने बिजली के तार को छुआ करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उसके बाद जो बवाल हुआ, उस बवाल में सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ। पांच पुलिसवालों के सिर फूट गए। 10 ग्रामीण भी इस घटना में छोटील हुए हैं। फिलहाल प्रदर्शन जारी है। ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरा मामला टोंक जिले के मालपुरा थाना इलाके का है।
बिजलीकर्मी की गलती की वजह से गई ग्रामीण की जान
मालपुरा थाना इलाके में स्थित नमोकिया गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को कल दोपहर में सूचना दी थी कि गांव में बिजली नहीं आ रही है। इस पर एक बिजली कर्मी वहां आया और उसने बिजली के पोल पर सीढ़ी लगा दी। तभी वहां से रमेश नाम का 30 साल का एक युवक गुजर रहा था। बिजली कर्मी ने कहा कि वह ऊपर जाकर चेक करें क्या दिक्कत है। उसके बाद बिजली कर्मी ने रमेश नाम के युवक को सीढ़ी पर चढ़ा दिया। बिजलीकर्मी ने उसे सुरक्षा के उपकरण भी नहीं पहनाएं। पोल में चढ़े युवक को जैसे ही बिजली का करंट लगा वह सीधे नीचे आकर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसकी लाश को वहीं छोड़कर बिजली कर्मी वहां से भाग गए।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बल का प्रयोग करना पुलिस को पड़ा भारी
थोड़ी देर बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने वहीं पर रमेश की लाश रख दी और प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने रास्ता रोक दिया। मालपुरा पुलिस मौके पर पहुंचे और समझाइश करने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया। इस पर मौके पर दो अन्य थानों की पुलिस टीम बुलाई गई। तीनों थानों की पुलिस टीम ने मिलकर ग्रामीणों को वहां से भगाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियां पलट दी। गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। करीब 2 घंटे तक यह बवाल मचता रहा। देर शाम को सब कुछ काबू किया गया।
पुलिस और ग्रामीण दोनो हुए घायल
उसके बाद पुलिस ने लाश को उठाकर राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। मारपीट और पथराव में 5 पुलिसकर्मियों के सिर फूट गए। साथ ही 10 ग्रामीणों के भी चोट आई है। दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज करवाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लाइनमैन कजोड़ गुर्जर के खिलाफ भी केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। कजोड़ मल गुर्जर ने ही अपनी जगह पर रमेश नाम के युवक को बिना सुरक्षा उपकरण दिए बिजली का तार जोड़ने के लिए चढ़ा दिया था । रमेश के परिवार के लोग 25 लाख रुपए नगद और सरकारी नौकरी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े- उन्नाव: किशोर के लिए जानलेवा साबित हुई सेल्फी, इस छोटी सी गलती के बाद चली गई जान