राजस्थान के बीकानेर से शादी को लेकर एक गजब मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन सात फेरे लेकर दूल्हे संग अपने ससुराल के लिए विदा हुई। लेकिन जब उसे पता चला की सफर लंबा है तो उसका मूड ऑफ हो गया। वह बीच रास्ते से ही लौटकर मायके आ गई।
बीकानेर. उत्तर प्रदेश के रहने वाली दुल्हन ने राजस्थान में रहने वाले दूल्हे से शादी की। पहले कोर्ट मैरिज हुई और उसके बाद अरेंज मैरिज कराई गई। उत्तर प्रदेश से दुल्हन लेकर दूल्हा और उसके परिवार के अन्य लोग राजस्थान आ रहे थे , लेकिन बीच रास्ते में ही दुल्हन मचल गई । भागकर पुलिस के पास पहुंच गई और फूट-फूट कर रोने लगी । दूल्हे के बीच सड़क छक्के छूट गए। पुलिस वाले दूल्हा और दुल्हन दोनों को उठाकर थाने ले गए।। बाद में जो खुलासा हुआ उसके बाद हर कोई हैरान परेशान था। पूरा घटनाक्रम उत्तर प्रदेश मैं घटित हुआ है , लेकिन राजस्थान का दूल्हा खाली हाथ वापस लौटा है ।
ससुराल में दुल्हन के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं...लेकिन रास्ते में हो गया कांड
दरअसल. उत्तर प्रदेश के बनारस में रहने वाली वैष्णवी की शादी राजस्थान के बीकानेर में रहने वाले रवि से तय हुई थी।। गुरुवार को शादी संपन्न हुई बनारस में । बनारस में पहले कोर्ट मैरिज की गई और उसके बाद अरेंज मैरिज की गई । परिवार के बेहद कम लोगों को शादी में बुलाया गया , क्योंकि वैष्णवी के पिता इस दुनिया में नहीं थे। परिवार चाहता था कि शादी में कम से कम खर्च हो। उसके बाद शुक्रवार को दुल्हन पूरे रीति रिवाज से विदा कर दी गई । मां ने बेटी को खुश रहने का आशीर्वाद दिया । उधर रवि और उसके परिवार के लोग अपनी कार से वैष्णवी को लेकर राजस्थान के बीकानेर आने के लिए रवाना हो गए । बीकानेर में रवि के घर में दुल्हन के स्वागत की तैयारियां चल रही थी । लेकिन अभी बहुत बड़ा कांड होना बाकी था।
दुल्हन की बात सुनते ही दूल्हे के उड़ गए होश
दूल्हा और दुल्हन बनारस से राजस्थान के लिए रवाना हुए , लेकिन करीब 400 किलोमीटर दूर कानपुर के सिरसौल तक आकर दुल्हन ने कार रूकना। पास ही एक पेट्रोल पंप के नजदीक रेस्ट हाउस में कुछ देर रुकने और नाश्ता करने का प्लान बनाया गया। दुल्हन कार में ही मौजूद थी और परिवार के अन्य लोग बाहर निकल रहे थे । तभी नजदीक एक पीसीआर खड़ी वैष्णवी दुल्हन को दिखाई दी । वह तेजी से रोती हुई वहां गई और कहा कि उसे इतनी दूर ससुराल नहीं जाना । उसे वापस अपनी मां के पास जाना है । दूल्हे रवि के छक्के छूट गए।
लंबे सफर से टेंशन में आ गई दुल्हन और...
पुलिस ने पूरी बातचीत की तो पता चला कि अभी करीब 700 किलोमीटर का सफर और बाकी है । बाद में दूल्हा और दुल्हन एवं तमाम लोगों को उठाकर थाने ले जाया गया । थाने में दुल्हन की मां से पुलिस ने फोन पर बात की तो पता चला कि उन्हें यह बताया गया था दूल्हा इलाहाबाद का ही रहने वाला है ।
दुल्हन की जिद के आगे दूल्हे को अकेला ही लौटना पड़ा
उधर दूल्हा पक्ष का कहना है कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि वे लोग बीकानेर के रहने वाले हैं । दुल्हन की मां ने कहा कि उसके पति की मौत हो गई है । परिवार के एक दूर के रिश्तेदार ने यही कहा था कि दुल्हन उत्तर प्रदेश में ही रहेगी और दूल्हा इलाहाबाद का ही है । फिलहाल पुलिस ने शनिवार रात दुल्हन को वापस उसकी मां के साथ बनारस भेज दिया है और दूल्हा अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैरंग बीकानेर लौट आया है । अब उस रिश्तेदार की तलाश की जा रही है जिसने यह शादी करवाई थी , जो संपन्न होने से पहले ही टूट गई।