एक नहीं दो राज्यों में होगा पूरा राजस्थान: इन 17 जिलों के स्टेट का नाम ही अलग, जानिए CM गहलोत सियासी गणित

Published : Mar 19, 2023, 10:53 AM IST
cm ashok gehlot announced 19 new districts

सार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने 19 नए जिले बनाकर राजनीति का मास्टर स्ट्रोक दांव चल दिया है। अब  राजस्थान में एक नई मांग उठने लगी है यह मांग है अलग राज्य मरूप्रदेश की। अभी राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में सबसे बड़ा राज्य है।

जयपुर. हाल ही में राजस्थान में 17 मार्च को बजट पास में सीएम अशोक गहलोत ने 19 नए जिले और 3 संभाग बनाने की ऐतिहासिक घोषणा कर दी है। अब राजस्थान में 10 संभाग और 50 जिले हो चुके हैं। राजस्थान भले ही क्षेत्रफल की दृष्टि से पूरे देश में सबसे बड़ा राज्य हो लेकिन अभी भी जिलों के मामले में यह तीसरे नंबर है। हालांकि यह बात अलग है कि राजस्थान में कई जिले ऐसे हैं जिन्हें राजधानी तक पहुंचने के लिए 16 से 18 घंटे तक का भी सफर करना पड़ता है।

नए जिलों की घोषणा के बाद नए प्रदेश की मांग उठी

अब नए जिले बनने के साथ ही राजस्थान में एक नई मांग उठने लगी है यह मांग है मरूप्रदेश की। हालांकि यह कोई नई मांग नहीं है यह मांग तो पिछले काफी लंबे समय से चली आ रही है लेकिन माना जा रहा है कि अब सीएम की नए जिलों की घोषणा के बाद एक बार फिर इस मांग को लेकर लोग अपनी आवाज उठा सकते हैं।

नए प्रदेश में आएंगे यह जिले

राजस्थान में यदि मरू प्रदेश बनता है तो इसमें पश्चिमी राजस्थान अलग राज्य बन जाएगा। जिसमें जालौर,सांचौर,बाड़मेर, बालोतरा, फलोदी, जोधपुर पूर्व,जोधपुर पश्चिम,जैसलमेर,बीकानेर,श्रीगंगानगर, अनूपगढ़,चूरू,पाली,नागौर,डीडवाना कुचामन,सीकर और नीम का थाना को मिलाकर अलग प्रदेश बनाया जा सकता है।

अब पूरा फैसला सीएम अशोक गहलोत के हाथ में...

आपको बता दें कि राजस्थान में यह जिले ऐसे हैं जिनमें प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा कम है। साथ ही यहां सरकार की योजनाओं का भी क्रियान्वयन ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में यदि सरकार से अलग प्रदेश बनाकर यह अलग से काम करती है तो इन जिलों का भी विकास हो पाएगा। बरहाल अब पूरा फैसला सीएम अशोक गहलोत के हाथ में ही है कि वह इस पूरे मसले पर क्या अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद