लाखों रुपयों से भरा था बैग-चोर 25 हजार ही निकाल पाया, मालिक का गजब Idea...हर शख्स को देखना चाहिए

राजस्थान के पाली जिले से चोरी का एक अजब-गजब मामला आया है। जहां लाखों रुपए से भरे बैग को चोर ले गया, लेकिन उसमें से वह 25 हजार ही निकाल पाया। क्योंकि बैग मालिक ने इतना तगड़ा आईडिया लगाया था कि वह चाहकर भी पैसा नहीं निकाल सका।

पाली (राजस्थान). देशभर में हर दिन लाखों लोग बसों और ट्रेनों से सफर करते हैं । इस सफर के दौरान कई बार अपने साथ लाखों रुपए लेकर चलते हैं। राजस्थान के एक व्यक्ति ने भी ऐसा ही किया । उसे अपने एक परिचित को 7.50 लाख रुपए पहुंचाने थे । कैश लेकर वह रेलवे स्टेशन पर आया। रुपयों से भरा हुआ थैला बड़े ब्रीफकेस में कपड़ों के बीच में रखा गया, लेकिन पूरा का पूरा ब्रीफकेस ही चोरी हो गया। पीड़ित व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन पर पुलिस को सूचना दी। तुरंत इसकी मुनादी कराई गई । कुछ घंटों बाद बैग मिल गया, लेकिन दूसरे जिले के रेलवे स्टेशन पर ।

अब पुलिस बैग मालिक का पता लगा रही

Latest Videos

पुलिस ने जब बैग खोला तो उसमें नोटों से भरा हुआ बैग सुरक्षित रखा हुआ था। बाद में पुलिस को पूरा माजरा समझ में आ गया। फिलहाल बैग पाली जिले में मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मिला और जीआरपी पुलिस ने इसे अपनी कस्टडी में ले लिया । अब इसके मालिक की तलाश की जा रही है । जीआरपी पुलिस का कहना है कि मालिक ने संपर्क कर लिया है और उसे यह बैग देने की तैयारी की जा रही है । जीआरपी पुलिस पाली ने बताया कि जालौर जिले का रहने वाला बचन सिंह इस बैग का मालिक है ।

ऐसे बैग से चोर ने निकाले 25 हजार

बचन सिंह जोधपुर में रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान किसी ने बैग चुरा लिया। ट्रॉली बैग देखते देखते ही आंखों से ओझल हो गया। बचन सिंह ने इस बारे में जोधपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को सूचना दी । यह घटनाक्रम 17 मार्च की शाम का था । 18 मार्च यानी कल रात को पाली जिले में मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को यह बैग मिल गया। बैग का एक हिस्सा कटा हुआ था। इस बैग को जीआरपी थाने के पुलिसकर्मी कालूराम और पुष्पेंद्र ने बरामद किया । इसे तुरंत अफसरों तक पहुंचाया गया ।

जानिए कैसे बैग में रखे लाखों रुपए चोरी होने से बचे

अफसरों ने वीडियो रिकॉर्डिंग करवा कर इस बैग की जांच पड़ताल की तो बैग में ₹7.5 लाख का एक छोटा बैग और मिला , जो कपड़ों के बीच में छुपा कर रखा गया था । आसपास के स्टेशनों पर तुरंत बैग के बारे में जानकारी शेयर की गई । कुछ ही देर में पता चल गया कि है बैग जालौर निवासी बचन सिंह का है। बचन सिंह की जानकारी निकाल कर बातचीत की गई तो पता चला कि बचन सिंह ये पैसा अपने किसी रिश्तेदार को देने जा रहे थे । रुपए बड़े बैग में इसलिए लेकर जा रहे थे ताकि लोगों को यह लगे कि बैग कपड़ों से भरा हुआ है । बैग में चारों तरफ कपड़े भरे हुए थे और बीच में पीले रंग के छोटे बैग में यह रुपए रखे हुए थे । उसके अलावा बचन सिंह के पास करीब ₹30000 थे जो उन्होंने बैग में अलग से रखे थे। वो चोरी हो गए , मोटा कैश बच गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?