प्रतापगढ़ (pratapgarh news). राजस्थान में माफिया राज इतना हावी होता जा रहा है कि पुलिस वालों तक को जान के लाले पड़ रहे हैं । ऐसा ही एक ताजा मांगा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से सामने आया है । प्रतापगढ़ जिले के धरियावद वन क्षेत्र में पाल पंचायत के नजदीक बजरी माफिया ने वन कर्मियों के सिर फोड़ दिए। 10 वन कर्मियों की टीम ने नाकाबंदी लगाकर बजरी माफिया को पकड़ने की कोशिश की थी। लेकिन बजरी माफिया ने तलवारों और सरियों से वनकर्मियों को इतना मारा कि 7 जनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। पूरा घटनाक्रम वन क्षेत्र के मांड कला चौकी इलाके का है। देर रात इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इलाके के बड़े बदमाश जग्गू भाई की गैंग ने यह हमला किया है।
जंगल में बने रास्तों का उपयोग कर चुराते थे बजरी
धरियाबाद थाना पुलिस ने बताया कि बजरी माफिया जंगल में बनाए गए चोर रास्तों से गुजर रहे थे। 7 से 8 ट्रैक्टर ट्रॉली जिनमें बजरी भरी हुई थी ,सभी लोग वहां से गुजर रहे थे । इसकी सूचना वन विभाग की चौकी के पुलिसकर्मियों को मिली। उन्होंने नजदीक ही नाकाबंदी शुरू कर दी। चौकी के इंचार्ज ने अपनी जीप से ट्रैक्टर ट्रॉलीओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन बजरी माफिया ने उन पर हमला बोल दिया।
बदमाश पुलिस को जंगल के अंदर ले जाकर की पिटाई
उन्हीं की जीप में उन्हें बांधकर जंगल के अंदर ले गए । वहां उन्हें बुरी तरह पीटा गया। लेकिन उनमें से एक ने किसी तरह अपने अन्य साथियों और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस टीमें मौके पर पहुंची जब तक बजरी माफिया वहां से फरार हो गया। पुलिस ने 7 वन कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उनमें सभी के सिर फोड़ दिए गए हैं और हाथ पैरों में भी गंभीर चोटें हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी का परिणाम यह रहा कि आज तड़के पुलिस ने एक बजरी माफिया को गिरफ्तार कर लिया, उसके साथियों के बारे में पूछताछ और जांच पड़ताल की जा रही है।
इसे भी पढ़े- माफिया अतीक के खिलाफ फिर दिखा योगी सरकार का एक्शन, प्रयागराज में कुर्क की गई 128 करोड़ रुपए की संपत्ति
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।