माफिया राज का आतंकः अवैध तरीके से बजरी चुरा रहे गुंडों को रोकने गई पुलिस के फोड़ दिए सिर, सभी पहुंचे हॉस्पिटल

राजस्थान के प्रतापगढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अवैध बजरी चुरा रहे गुंडों को रोकने गई पुलिस पर हमला करते हुए उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके में की नाकाबंदी।

 

प्रतापगढ़ (pratapgarh news). राजस्थान में माफिया राज इतना हावी होता जा रहा है कि पुलिस वालों तक को जान के लाले पड़ रहे हैं । ऐसा ही एक ताजा मांगा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से सामने आया है । प्रतापगढ़ जिले के धरियावद वन क्षेत्र में पाल पंचायत के नजदीक बजरी माफिया ने वन कर्मियों के सिर फोड़ दिए। 10 वन कर्मियों की टीम ने नाकाबंदी लगाकर बजरी माफिया को पकड़ने की कोशिश की थी। लेकिन बजरी माफिया ने तलवारों और सरियों से वनकर्मियों को इतना मारा कि 7 जनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। पूरा घटनाक्रम वन क्षेत्र के मांड कला चौकी इलाके का है। देर रात इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इलाके के बड़े बदमाश जग्गू भाई की गैंग ने यह हमला किया है।

Latest Videos

जंगल में बने रास्तों का उपयोग कर चुराते थे बजरी

धरियाबाद थाना पुलिस ने बताया कि बजरी माफिया जंगल में बनाए गए चोर रास्तों से गुजर रहे थे। 7 से 8 ट्रैक्टर ट्रॉली जिनमें बजरी भरी हुई थी ,सभी लोग वहां से गुजर रहे थे । इसकी सूचना वन विभाग की चौकी के पुलिसकर्मियों को मिली। उन्होंने नजदीक ही नाकाबंदी शुरू कर दी। चौकी के इंचार्ज ने अपनी जीप से ट्रैक्टर ट्रॉलीओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन बजरी माफिया ने उन पर हमला बोल दिया।

बदमाश पुलिस को जंगल के अंदर ले जाकर की पिटाई

उन्हीं की जीप में उन्हें बांधकर जंगल के अंदर ले गए । वहां उन्हें बुरी तरह पीटा गया। लेकिन उनमें से एक ने किसी तरह अपने अन्य साथियों और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस टीमें मौके पर पहुंची जब तक बजरी माफिया वहां से फरार हो गया। पुलिस ने 7 वन कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उनमें सभी के सिर फोड़ दिए गए हैं और हाथ पैरों में भी गंभीर चोटें हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी का परिणाम यह रहा कि आज तड़के पुलिस ने एक बजरी माफिया को गिरफ्तार कर लिया, उसके साथियों के बारे में पूछताछ और जांच पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़े- माफिया अतीक के खिलाफ फिर दिखा योगी सरकार का एक्शन, प्रयागराज में कुर्क की गई 128 करोड़ रुपए की संपत्ति

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह