सार
बिहार के गया में एक शख्स की पीट-पीटकर इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि एक बाइक चालक एक्सीडेंट के बाद अपनी जान बचाने के लिए उनके घर में घुसा था। उन्होंने चालक को खोज रही भीड़ से उसे बख्शने का अनुरोध किया…
गया। बिहार के गया में एक शख्स की पीट-पीटकर इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि एक बाइक चालक एक्सीडेंट के बाद अपनी जान बचाने के लिए उनके घर में घुसा था। उन्होंने चालक को खोज रही भीड़ से उसे बख्शने का अनुरोध किया। बाइक चालक तो बच गया, पर आक्रोशित लोगों ने उस शख्स और उनके बेटे को बुरी तरह पीटा। गंभीर रूप से घायल शख्स की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है।
बाइक चालक ने नईम शाह से जान बचाने का किया अनुरोध
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना बुनियादगंज थाना अंतर्गत शेख बीघा गांव की है। बाइक से एक व्यक्ति की टक्कर के बाद घायल व्यक्ति की तरफ से जुटे लोगों ने बाइक चालक को पीटना शुरु कर दिया। चालक अपनी जान बचाकर भागा। इसी दरम्यान वह गांव के ही नईम शाह के घर में घुस गया और उन्हें इशारे से अपनी आपबीती बताकर जान बचाने का अनुरोध किया।
चालक को नहीं सौंपा तो बाप-बेटे पर हमला
नईम शाह ने बाइक चालक को खोज रहे लोगों से उसे छोड़ने का अनुरोध किया और उसे चालक की जान लेने पर आमादा लोगों को नहीं सौंपा। इस पर घायल व्यक्ति के पक्ष में इकट्ठा हुए लोग नाराज हो गए और नईम शाह और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को मगध मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान नईम शाह ने दम तोड़ दिया, जबकि उनका बेटा इमरान शाह का इलाज जारी है, वह भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।
मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर
घटना के बाद मृतक नईम शेख की पत्नी तारा खातून की तरफ से बुनियादगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित की गई विशेष टीम ने दो आरोपियों को अरेस्ट भी किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गांव के ही भूषण चौधरी उर्फ वीरेंद्र चौधरी व गणेश चौधरी शामिल हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।