
बीकानेर (Bikaner News). खबर राजस्थान के बीकानेर शहर से है। समलैंगिकता के एक केस ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। पुलिस ने इस मामले में करीब तीन सौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की है और अब वीडियो देख देख कर पुलिस उनकी पहचान करने में जुट गई है। दरअसल पूरा मामला लेडी टीचर और लेटी स्टूडेंट में प्यार का है। ये बीकानेर से भाग गई थीं और इनको केरल से पकड़ा गया है। इस मामले की रिपोर्ट केंद्र सरकार तक को भेजने की सूचना मिल रही है।
बीकानेर में अपनी ही स्टूडेंट के इश्क में पड़ी लेडी टीचर
दरअसल बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में एक जुलाई को एक निजी स्कूल की मुस्लिम लेडी टीचर अपनी 17 साल की हिंदू छात्रा को लेकर फरार हो गई थी। दोनो के बीच में अफेयर था जिसे घर वाले नहीं पहचान सके। दोनो राजस्थान से फरार हो गई । इधर बीकानेर मं माहौल खराब होने लगा। हिंदु संगठनों ने इस पूरे मामले को लव जिहाद बताया। दो तीन दिनों तक बाजार बंद रहे। भाजपा के बड़े नेताओं ने थाने के बार धरना देना शुरू कर दिया। माहौल और ज्यादा खराब होने लगा।
अपने समलैंगिक प्यार की टीचर ने वीडियो जारी कर दी जानकारी
पुलिस दोनो को तलाश कर लाती इससे पहले सोशल मीडिया पर दोनो का एक वीडियो आया जिसमें उन्होनें कहा कि हम दोनो एक दूसरे से प्यार करते हैं और साथ रहना चाहते हैं। परिवार इसके लिए तैयार नहीं होता इस कारण हमने शहर छोड़ दिया है। विरोध बढ़ता देख एसपी बीकानेर तेजस्वनी गौतम ने दोनो को केरल से दस्तयाब कर लिया और दोनो को उनके घर भेज दिया।
लवर तो केरल से पकड़ा गए लेकिन राजस्थान में 300 लोगों पर दर्ज हुआ केस
हालांकि दोनों टीचर और स्टू़डेंट को केरल से पकड़ लिया गया लेकिन अब इस मामले में माहौल खराब करने वाले करीब तीन सौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब राजस्थान पुलिस ने वीडियो देख देखकर उन लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है जिन लोगों ने थाने के बाहर धरने दिए और बाजार बंद कराए।
इसे भी पढ़ें- बीकानेर की टीचर और छात्रा की Love Story: SP को 3 दिन सोने नहीं दिया, दादा सड़क पर फूट-फूटकर रोये, अब जाकर पकड़ में आईं
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।