
बीकानेर (राजस्थान). बीकानेर की एक होनहार पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य की मंगलवार को जिम में अभ्यास के दौरान मौत हो गई। 270 किलो वजन उठाते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने से वेट उनकी गर्दन पर गिर गया। यष्टिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
राष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब जीते यष्टिका आचार्य ने अपनी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब जीते थे। उन्होंने हाल ही में गोवा में आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए थे। उनकी असामयिक मृत्यु से खेल जगत में शोक की लहर है।
जिम में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल इस घटना ने जिम में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यष्टिका के साथ अभ्यास कर रहे अन्य खिलाड़ियों और कोच की मौजूदगी में यह हादसा हुआ। क्या जिम में भारी वजन उठाने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम थे? क्या यष्टिका को सही तरीके से वजन उठाने का प्रशिक्षण दिया गया था? इन सवालों के जवाब आने बाकी हैं।
परिवार और शहर में शोक की लहर यष्टिका की मौत से उनके परिवार और पूरे शहर में शोक की लहर है। उनके पिता ऐश्वर्य आचार्य एक समाजसेवी हैं। यष्टिका की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है। खेल जगत के लिए बड़ी क्षति यष्टिका की मौत खेल जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा से पहचान बनाई थी। उनकी प्रेरणादायक कहानी हमेशा युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।