
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां आज एक सरकारी स्कूल में खेलते खेलते तीन बच्चियां पानी के टैंक में जा गिरी। टैंक की छत टूटने से यह पूरा हादसा हुआ। आसपास खेल रहे दूसरे बच्चों ने इस बात की जानकारी स्कूल स्टाफ को दी। तीनों को करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। तीनों को अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पूरी घटना बीकानेर के नोखा इलाके के देवानाडा स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में हुई। घटना में 8 साल की प्रज्ञा,भारती और रवीना तीनों स्कूल के खेल टैंक के ऊपर की तरफ चली गई। इसी दौरान टैंक के ऊपर पट्टियों से बनी छत टूट गई। इसके बाद तीनों छात्राएं टैंक में गिर गई। टैंक में करीब 15 फीट तक पानी भी भरा हुआ था।
स्कूल स्टाफ को इस घटना के बारे में पता लगने के बाद उन्होंने तुरंत आसपास के ग्रामीणों को भी सूचना दी। मोटर की मदद से टैंकर का पानी बाहर निकाला गया और इसके बाद ग्रामीण टैंक में उतरकर तीनों बच्चियों के शव बाहर लेकर आए। मामले में स्कूल प्रिंसिपल संतोष का कहना है कि 18 दिसंबर2024 को उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूल में बने इस जर्जर वॉटर टैंक के बारे में बता दिया था, साथ ही यह भी बताया गया कि इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसे ऊपर से पट्टियों से ढका गया था। फिलहाल घटना के बाद अब शिक्षा विभाग भी इस मामले में जांच करेगा।
यह भी पढ़ें-कार की छत गायब-कट गए गले, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत देख कांप गया कलेजा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।