बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां दो बाइकों के एक्सीडेंट में तीन लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल का अगले हिस्से पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। बताया जाता है कि दोनों बाइक्स आमने-सामने तेज रफ्तार में टकराई हैं। इस घटना के बाद कई लोगों ने पीड़ितों की मदद भई कि, लेकिन वह दम तोड़ चुके थे। सबसे ज्यादा दुखद बाद यह है कि हादसे में मारे गए दो सगे भाई थे।
दरअसल, यह भीषण दुर्घटना बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात की बताई जा रहा है। जहां दोनों मोटरसाइकिल कक्कू गांव के पास टकरा गईं। बताया जाता है कि टक्कर होने के एक घंटे तक किसी को इसकी खबर तक नहीं लगी। क्योंकि तीनों मौके पर करीब एक घंटे तक तड़पते रहे। कुछ देर बाद जब राहगीरों ने उनको देखा तो मदद करते हुए एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, हालांकि अस्पताल ले जाते वक्त गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। बाकी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि हादसे में मारे गए दोनों भाई सीकर में रहकर नीट की तैयारी कर रहे थे। वहीं तीसरा युवक उनका ही दोस्त था जो कि उसी गांव का निवासी था। मामले की जांच कर रहे पांचू थाना अधिकारी रामकेश मीणा ने तीनों की पहचान प्रमोद मेघवाल (23) पुत्र भंवरलाल मेघवाल और राकेश मेघवाल (25) पुत्र भंवरलाल मेघवाल के रूप में की। वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक भादला निवासी मघाराम कुम्हार (45) था। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई रविवार रात बाइक से नोखा से कक्कू अपने गांव आ रहे थे। रात 9:30 बजे कक्कू से 2 किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप पर दूसीर तरफ से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। परिवार को सूचित कर दिया है, पता चला है कि दोनों नीट की तैयारी कर रहे थे, पढ़ाई में होशियार थे। उनकी एक बहन है।
यह भी पढ़ें-'हमारी बेटी सी संस्कारी बहू कहीं नहीं मिलेगी, दुल्हन बनते ही कर गई शर्मनाक कांड