'हमारी बेटी सी संस्कारी बहू कहीं नहीं मिलेगी, दुल्हन बनते ही कर गई शर्मनाक कांड

सीकर में एक नई नवेली दुल्हन शादी के कुछ दिन बाद ही गायब हो गई, साथ ही लाखों के जेवर और नकदी भी ले गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और परिवार सदमे में है।

सीकर. खबर राजस्थान के सीकर जिले से है। जिले की पुलिस और कई परिवार के लोग उस बहू को तलाश कर रहे हैं जो 3 दिन पहले ही दुल्हन बनाकर सीकर आई थी । सीकर जिले की सदर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है । वह मूल रूप से पंजाब के मोगा शहर की रहने वाली है। एक टीम पंजाब भेज दी गई है।

4 दिन पहले ही दुल्हन बनकर आई थी ससुराल

सदर थाना पुलिस ने बताया 35 साल के युवक की शादी 12 नवंबर को ही सरबजीत के साथ हुई थी । दो दिन बाद 15 नवंबर को सरबजीत घर पर नहीं थी। उसे फोन किया तो उसका नंबर बंद आया। पति ने घर में जांच पड़ताल की तो पता चला करीब 5 लाख रुपए के जेवर और कुछ हजार रुपए कैश लेकर सरबजीत गायब है । उसने पिता और परिवार के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी । 2 दिन जांच पड़ताल करने के बाद अब पुलिस थाने में मुकदमा किया गया है ।

Latest Videos

संस्कारी बेटी दुल्हन बनते ही कर गई कांड

पुलिस ने बताया कि परिवार ने अपने पहचान के किसी व्यक्ति के जरिए यह शादी की थी। सरबजीत के परिवार ने बेटी के बारे में कहा था वह शांत है और संस्कारी है । लेकिन किसी को नहीं पता था कि बहुरानी के दिमाग में क्या चल रहा है। परिवार ने पहले मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराई और उसके बाद अब रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है ।

राजस्थान में  ज्यादा एक्टिव हैं लुटेरी दुल्हन

उल्लेखनीय है राजस्थान समेत पूरे भारत में देवउठनी एकादशी के बाद एक बार फिर से शादी और विवाह के आयोजन बड़े स्तर पर होने लगे हैं। ऐसे में ठग लोग भी अलर्ट हो गए हैं और वह उन दूल्हों को शिकार बना रहे हैं , जिनकी शादी ज्यादा उम्र में होती है।

 

यह भी पढ़ें-18 साल छोटे देवर को होटल लेकर पहुंची भाभी, रिलेशन बनाने के बाद युवक की मौत...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल