भाभी 18 साल छोटे देवर के साथ बनाती थी संबंध, रिलेशन बनाने के बाद हो गई मौत

कोटा में एक देवर और भाभी ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों बारां जिले से भागकर आए थे और एक होटल में ठहरे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोटा (राजस्थान). शिक्षानगरी से पूरी दुनिया में मशहूर कोटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक देवर और भाभी साथ जीने-मरने की कसमें खईं, लेकिन जब वो इश्क में कामयाब नहीं हो सके तो मौत को गले लगा लिया। यानि दोनों ने  जहर खाकर अपनी जान दे दी। यह घटना नयापुरा इलाके के एक होटल में हुई।

पहले बनाए संबंथ फिर मौत को लगाया गले…

पुलिस के अनुसार, देवर विष्णु और भाभी बारां जिले के फैजपुर गांव के निवासी थे। वे करीब सप्ताहभर पहले घर से भागे थे और उसके बाद इधर-उधर घूमते रहे। शनिवार रात को वे कोटा के होटल में आकर ठहरे थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने मरने से पहले संबंध भी बनाए थे। इसके बाद उन्होंने जिंदगी समाप्त करने का फैसला कर लिया। विष्णु की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि भाभी अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Latest Videos

देवर-भाभी के इस कदम से पूरा इलाका शॉक्ड

यह घटना दोनों परिवारों के लिए बड़ा सदमा है। पुलिस ने बताया कि विष्णु अविवाहित था, जबकि भाभी के दो बच्चे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों के बीच कब से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस घटना ने कोटा और बारां में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की खोजबीन कर रही है।

भाभी से 18 साल छोटा था देवर…

 पुलिस ने बताया विष्णु सिर्फ 22 साल का था जबकि उसकी भाभी करीब 40 साल की थी। दोनों के बीच कई दिनों से अवैध संबंध बन गए थे। वह साथ जीना चाहते थे, लेकिन उनका रिश्ता और परिवार बीच में आ रहा था। इसलिए वह कई दिन से घर से भाग गए थे। चाहते थे तो कहीं साथ जिंदगी बसा सकते थे, लेकिन उन्होंने यह कदम उठा लिया। वहीं पुलिस विष्णु की भाभी के बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें-5 सेकंड का वो भयानक दृश्य, खुद मरकर बेटा-बेटी के टुकड़े-टुकड़े कर गई ये मां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025