जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रेन के सामने कूदकर एक महिला ने तो सुसाइड किया ही, साथ ही वह अपने मासूम बेटे और बेटी को भी जिंदा नहीं छोड़ा। यानि तीनों साथ में जयपुर से जोधपुर के बीच चलने वाली जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी के आगे कूदे। पुलिस का मानना है कि घरेलू विवाद के चलते महिला ने ऐसा कदम उठाया हो।
कापरड़ा थाना इलाके की यह पूरी घटना है। जहां पर 29 साल की पट्टूदेवी पत्नी डूंगरराम अपने 5 साल के बेटे लवजीत और 3 साल की बेटी लक्षिता के साथ आसारनाडा और जीजावल स्टेशन के बीच जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन के सामने आ गई। तीनों की सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि तीनों के शवों के टुकड़े ट्रैक पर फैल गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। महिला का पति मध्य प्रदेश में मजदूरी करता है। जिस दौरान यह घटना हुई उस वक्त वह मध्य प्रदेश में था। अब उसके आने के बाद और पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा। हालांकि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का प्राथमिक तौर पर मानना है कि महिला ने खुद ने यह कदम उठाया हो।
पुलिस का मानना है कि करीब 9 साल पहले शादी हुई थी। हालांकि अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है लेकिन महिला और उसके पति का परिवार की बाकी सदस्यों से किसी बात को लेकर घरेलू विवाद चल रहा था। ऐसे में महिला को अकेला पाकर परेशान किया गया हो। और फिर तनाव में आकर महिला ने यह कदम उठा लिया हो। घटना के तीन दिन पहले महिला अपने पीहर में आई हुई थी। इसके बाद वह ससुराल गई। ससुराल से ही वह अपने दोनों बच्चों के साथ निकली और ट्रेन के सामने आ गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी।
यह भी पढ़ें-दूल्हे के दूसरे महिला से बन चुके थे संबंध, मंडप में ही शर्मनाक कांड हो गया