सार
धौलपर (राजस्थान). धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में अचानक हंगामा मच गया, जब दुल्हन ने अंतिम समय में दूल्हे के साथ फेरे लेने से इनकार कर दिया। यह घटना शहर के जगन टॉकीज में हो रही शादी के दौरान हुई, जब जयमाला और अन्य कार्यक्रमों के बाद भांवर के समय दुल्हन ने फेरे लेने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस और हंगामा हुआ, जिससे शादी समारोह में तनाव फैल गया।
हर कोई मनाता रहा…लेकिन दुल्हन जिद पर अड़ी रही
सूत्रों के अनुसार दूल्हा मुकेश और दुल्हन के परिवार वाले समझाने की बहुत कोशिश करते रहे, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही। इसके बाद दूल्हे के पक्ष ने पुलिस को बुलाया और मामले को सुलझाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की और स्थिति को शांत किया।
दूल्हे के किसी दूसरे महिला से बन चुके थे संबंध
दुल्हन के परिवारवालों का कहना था कि दूल्हा मुकेश किसी अन्य महिला के साथ लंबे समय से संबंधों में था और यह जानकारी दुल्हन को फेरों से ठीक पहले मिली। इस वजह से दुल्हन ने फेरे से इनकार कर दिया। शादी की पूरी तैयारी होने के बावजूद, दुल्हन ने अपने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया और बारात बिना दुल्हन के लौट गई।
शादी के दिन आए सच ने सबको चौंका दिया
पुलिस ने दोनों पक्षों से समझौता कराया और दुल्हन के परिवार से शादी में दिए गए सामान की वापसी भी करवाई। यह घटना धौलपुर में चर्चा का विषय बन गई है, जहां शादी के इस अप्रत्याशित मोड़ ने सभी को हैरान कर दिया। धौलपुर जिले में ही मंगलवार को देव उठनी एकादशी के दौरान गुपचुप तरीके से हुई छह शादियां भी रोकी गई। यह रोक पुलिस ने लगाई, क्योंकि परिवार वाले बाल विवाह करना चाह रहे थे।
यह भी पढ़ें-दूल्हे ने तोड़ी सारी मर्यादा: दुल्हन का हाथ पकड़ा और करने लगा गंदी हरकतें...