होली समारोह का आनंद ले पिकअप में बैठ घर लौट रहे थे 5 लोग, अचानक पलटने से गई 2 की गई जान, 2 घरों में पसरा मातम

Published : Mar 06, 2023, 08:14 PM ISTUpdated : Mar 06, 2023, 08:18 PM IST
हादसा

सार

राजस्थान के बीकानेर शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार वाहन पलटने से 2 लोगों की दर्दनाक तरीके से जान चली गई। वहीं घटना का पता चलने के बाद होली के अवसर से पहले मातम पसरा हुआ है।

बीकानेर (bikaner news). राजस्थान के बीकानेर शहर से होली के महज 2 दिन पहले दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे ने दो परिवार को मातम पसरा दिया वहीं एक युवक का गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना शहर के डूंगरगढ़ इलाके का है। पुलिस ने आरोपी पिकअप वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार वाहन पलटा 2 युवको की गई जान, एक गंभीर घायल

मामले की जांच कर रहे डूंगरगढ़ के पुलिस अधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि रविवार की रात पिकअप वाहन के पलटने की जानकारी मिली, जिसमें 5 सवार लोगों में से 3 के गंभीर घायल होने की जानाकारी मिली। जबकि 2 लोगों को नुकसान नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां प्रारंभिक जांच के बाद 2 को मृत घोषित कर दिया जबकि एक गंभीर रूप से घायल था जिसे प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद बीकानेर के लिए ले जाया गया, फिलहाल उसका पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज जारी है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतको की पहचान शीशपाल (28 साल) और श्यामलाल (18 साल) के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान कालूराम (42 साल) के रूप में हुई है।

होली का समारोह देख रहे थे युवक

पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन में सवार 5 लोग मोमासर में होली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। समारोह को अटेंड करने के बाद सभी वहां से लौट रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार वाहन अचानक से पलट गया। जिसमें 2 की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में चालक एक और अन्यव्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

त्यौहार के पहले दो घरों में पसरा मातम

हादसा रात में होने के कारण पुलिस ने पीएम नहीं कराया, पर परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही दो घरों में कोहराम मच गया। घर के लोग होली का त्यौहार मनाने की तैयारियां कर रहे थे लेकिन घर के सदस्य की जान जाने की खबर सुन चीख पुकार मच गई। सोमवार के दिन यानि आज परिजन हॉस्पिटल पहुंचे जहां उनकी मौजदूगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने बताया कि आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

इसे भी पढ़े- लोगों के बीच खड़े थे और ऊपर से आ गई मौत, देखते ही देखते 3 बिछ गईं 3 लाशें...भयानक था वो मंजर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी