राजस्थान से आया Live मौत का खतरनाक फुटेज: 12 सेकंड का वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा

Published : Mar 06, 2023, 05:21 PM ISTUpdated : Mar 06, 2023, 05:22 PM IST
nagaur news Bolero camper hits student waiting for going to bikaner exam was waiting

सार

राजस्थान के नौगर जिले से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां बस का इंतजार कर रहे स्टूडेंट को बोलेरो कैंपर ने कुचल दिया। युवक एग्जाम देने के लिए जा रहा था। घटना रविवार सुबह 5 बजे की है।

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले का यह फुटेज रविवार सवेरे 5:00 बजे का है। रविवार सवेरे 5:00 बजे नागौर में सड़क किनारे खड़ा असिस्टेंट प्रोफेसर की एग्जाम देने की तैयारी कर रहे इस लड़के को एक बोलेरो कैंपर ने कुचल दिया। ट्रक से आगे निकलने की होड़ में कैंपर ने ट्रक को ओवरटेक किया, लेकिन उसने यह ध्यान नहीं दिया कि सड़क के किनारे लड़का बस का इंतजार कर रहा है । रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो आज सामने आया है । जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

नागौर से बीकानेर एग्जाम देने जा रहा था स्टूडेंट...लेकिन

दरअसल नागौर के रहने वाले धर्माराम का बीकानेर में असिस्टेंट प्रोफेसर का एग्जाम था । सुबह तड़के 4:30 बजे घर से निकल गया था और करीब 5:00 बजे बीकानेर जाने वाली बस के लिए बस स्टॉप के पास इंतजार कर रहा था , इसी दौरान वहां से गुजर रही एक गाड़ी ने उसे कुचल दिया। धर्माराम के भाई कुंभाराम ने बताया कि हमने उसे 1 दिन पहले बीकानेर जाने के लिए कहा था , लेकिन वह रविवार को ही घर से निकला था । लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी दिन साबित होगा।

आखिर शब्द-आज कीमती दिन, 1 मिनट भी बर्बाद नहीं कर सकता

परिवार का कहना है कि वह पेपर देने के लिए वक्त से पहले घर से निकल गया था। उसका कहना था कि उसे सरकारी नौकरी लगना है वह 1 मिनट भी बर्बाद नहीं कर सकता। किसे पता था कि नौकरी लगने से पहले हमेशा के लिए साथ छोड़ जाएगा। उधर पुलिस का कहना है कि वे लोग बोलेरो को तलाश रहे हैं , क्योंकि अंधेरा और गाड़ियों की रफ्तार बहुत तेज थी । इस कारण गाड़ी के नंबर तक पुलिस नहीं तलाश सकी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी