इस बार राजस्थान में होली मनाना मुश्किल है, कई शहरों से त्यौहार के पहले आ रही है ये बड़ी खबर...जान ले आप भी

राजस्थान के वासियों के लिए इस बार होली मनाना तेढ़ी खीर साबित होने वाला है। इसकी वजह है प्रदेश सरकार का ये बड़ा फैसला जो डालेगा रंग में भंग। दरअसल प्रदेश में होली से पहले कई बड़े शहरों में धारा 144 लगाने के साथ पुलिस की सख्ती बढ़ा दी है। जाने वजह।

 

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में इस बार होली मनाना टेडी खीर साबित होने वाला है। राजस्थान के कई बड़े शहरों में होली पर धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है। राजस्थान सरकार के इस कदम का भाजपा के नेता जमकर विरोध कर रहे हैं। दरअसल राजस्थान सरकार ने जोधपुर, बाड़मेंर, बांसवाड़ा, झुझुनूं समेत कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी है। आज शाम तक और भी कई शहरों में धारा 144 लगाने की खबरें सामने आ रही हैं।

Latest Videos

प्रदेश डीजीपी मिश्रा ने दिया ये संदेश, लगाई धारा 144

राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि होली खुशियों का त्योंहार है इसे खुशी से ही मनावें। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया है इस संदेश में होली की शुभकानाएं शहर की जनता को दी है। राजस्थान पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि कई शहरों में माहौल खराब होने का अंदेशा था इस कारण उन शहरों में धारा 144 जारी कर दी गई है। इसके अलावा जयपुर, उदयपुर, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर जैसे कई शहरों के पुलिस अधीक्षकों को मौखिक रूप से पुलिस मुख्यालय के अफसरों को निर्देश दिए हैं धारा 144 की पालना कराने को लेकर।

दो जिलों की 80 प्रतिशत पुलिस शहर में तैनात

यानि होली पर दो दिन जिलों की सत्तर से अस्सी फीसदी तक पुलिस शहरों में रहेगी। ऐसे में अगर किसी ने जबरन किसी पर रंग फेंका, माहौल खराब करने की कोशिश की, शराब पीकर हंगामा किया तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हवालात में बंद कर दिया जाएगा। ऐसा होता है तो छुट्टियों के कारण जमानत तक नहीं मिल पाएगी।

उधर राजस्थान पुलिस के इस कदम का विरोध कर रहे हैं भाजपा के कई नेता। उनका कहना है कि समाज विशेष के त्योंहार पर तो पुलिस किसी तरह का कोई बयान जारी नहीं करती है, लेकिन जैसे ही हिंदुओं के त्योंहार आते हैं तो इस तरह के बयान जारी करना शुरू कर दिया जाता है। ये गलत है, ये हिंदुओं के साथ गलत व्यवहार है।

इसे भी पढ़े- मेरठ बवाल: पुलिस के सामने छतों से बरसाए जाते रहे ईंट-पत्थर, होली के चंदे को लेकर हुआ था विवाद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल