
जयपुर (jaipur news). राजस्थान में इस बार होली मनाना टेडी खीर साबित होने वाला है। राजस्थान के कई बड़े शहरों में होली पर धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है। राजस्थान सरकार के इस कदम का भाजपा के नेता जमकर विरोध कर रहे हैं। दरअसल राजस्थान सरकार ने जोधपुर, बाड़मेंर, बांसवाड़ा, झुझुनूं समेत कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी है। आज शाम तक और भी कई शहरों में धारा 144 लगाने की खबरें सामने आ रही हैं।
प्रदेश डीजीपी मिश्रा ने दिया ये संदेश, लगाई धारा 144
राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि होली खुशियों का त्योंहार है इसे खुशी से ही मनावें। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया है इस संदेश में होली की शुभकानाएं शहर की जनता को दी है। राजस्थान पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि कई शहरों में माहौल खराब होने का अंदेशा था इस कारण उन शहरों में धारा 144 जारी कर दी गई है। इसके अलावा जयपुर, उदयपुर, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर जैसे कई शहरों के पुलिस अधीक्षकों को मौखिक रूप से पुलिस मुख्यालय के अफसरों को निर्देश दिए हैं धारा 144 की पालना कराने को लेकर।
दो जिलों की 80 प्रतिशत पुलिस शहर में तैनात
यानि होली पर दो दिन जिलों की सत्तर से अस्सी फीसदी तक पुलिस शहरों में रहेगी। ऐसे में अगर किसी ने जबरन किसी पर रंग फेंका, माहौल खराब करने की कोशिश की, शराब पीकर हंगामा किया तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हवालात में बंद कर दिया जाएगा। ऐसा होता है तो छुट्टियों के कारण जमानत तक नहीं मिल पाएगी।
उधर राजस्थान पुलिस के इस कदम का विरोध कर रहे हैं भाजपा के कई नेता। उनका कहना है कि समाज विशेष के त्योंहार पर तो पुलिस किसी तरह का कोई बयान जारी नहीं करती है, लेकिन जैसे ही हिंदुओं के त्योंहार आते हैं तो इस तरह के बयान जारी करना शुरू कर दिया जाता है। ये गलत है, ये हिंदुओं के साथ गलत व्यवहार है।
इसे भी पढ़े- मेरठ बवाल: पुलिस के सामने छतों से बरसाए जाते रहे ईंट-पत्थर, होली के चंदे को लेकर हुआ था विवाद
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।