राजस्थान से सबसे बड़ी खबरः होली पर लग गया लुटेरों का जैकपॉट, सुबह खुलते ही लूट ले गए बैंक, भारी माल लगा हाथ

Published : Mar 06, 2023, 03:11 PM IST
looted

सार

राजस्थान के जयपुर शहर में होली से पहले ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दो लुटेरों ने बैंककर्मियों को बंदूक की नोक पर रख बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात सुबह बैंक खुलने के साथ ही हुई।

जयपुर (jaipur news). होली पर वैसे तो राजस्थान में सरकारी अवकाश है लेकिन उसके बाद भी मार्च महीना होने के कारण कुछ बैंक और अन्य निजी दफ्तर खुले हैं। ऐसे में आज एक निजी बैंक में सवेरे सवेरे बैंक खुलते ही लूट हो गई। तिजोरी में पचास लाख से भी ज्यादा कैश रखा था। दो लुटेरे आए और बैग भरकर पैसा ले गए। बैंक में आज कम स्टाफ था, इसी का लुटेरों ने फायदा उठाया। यह घटना राजधानी जयपुर में भीड भाड़ वाली जगह पर हुई है। बैंक का नाम है इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक डीसीपी अजमेर रोड पर स्थित है। पुलिस थाना इलाका श्याम नगर है।

बैंकस्टाफ ने बताई अपनी आपबीती

बैंक स्टाफ ने पुलिस को बताया कि सवेरे करीब साढ़े नौ बजे बैंक के तीन से चार लोग ही बैंक आए थे। बाकि का स्टाफ भी आने को ही था। करीब नौ बजकर पैंतालीस मिनट पर हैलमेट पहने दो लड़के बैंक में घुसे। उन्होनें एक दो मिनट तक तो बैंक स्टाफ को काम करते देखा लेकिन उसके बाद दोनो ने हथिया निकाल लिए। एक ने कैशियर को गन प्वाइंट पर लिया और दूसरे ने बाकि स्टाफ को गन प्वाइंट पर ले लिया।

एक गन प्वाइंट पर लिया तो दूसरा करने लगा माल साफ

उसके बाद एक लुटेरा कैशियर को लेकर स्ट्रांग रूम मे चला गया और दूसरा वहीं मौजूद रहा। स्ट्रांग रुम में करीब पचास लाख रुपयों से भरी हुई तिजोरी थी, जिसे देखते ही लुटेरे की आखें खुली की खुली रह गई। उसने पंद्रह से बीस गड्डियां बैग में डाली और उसके बाद फरार हो गए। बैग में दस लाख से भी ज्यादा कैश रखा था। लूट की यह वारदात चालीस से पैंतालीस मिनट में पूरी कर ली गई। उसके बाद आरोपी फरार हो गए। अब पूरे शहर में उनकी तलाश की जा रही है।

घटना की जांच कर रही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला तो है लेकिन उसमें उनका चेहरा नहीं दिख पा रहा। लुटेरों ने बैंक तो लूटी और साथ ही जाते जाते कैशियर की बाइक भी चोरी कर ले गए। पुलिस अब वाहन के नंबर के आधार पर भी चोरों की तलाश कर रहे है।

इस तरह हेलमेट पहने बैंक में घुसे लुटेरे ने की लूट..

इसे भी पढ़े- अजमेर में दिनदहाड़े बैंक लूट: स्टॉफ को लॉकर में बंद कर 5 मिनट में लूट लिए लाखों, देखिए शॉकिंग वीडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट