सार

राजस्थान के अजमेर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बैंक लूटने घुसे लुटेरों ने स्टाफ को लॉकर रूम में बंद किया और उसके बाद 5 मिनट में लाखों रुपए लूटकर आराम से वॉक करते हुए हो गए फरार। इसी दौरान ले गए बैंक मैनेजर की गाड़ी भी। देखिए शॉकिंग वीडियो

अजमेर (Ajmer).  पिछले सप्ताह ही राजस्थान के धौलपुर शहर में लुटेरों ने बैंक लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। वह वारदात अभी तक की जांच भी पूरी नहीं हो सकी है। उसके पहले ही आज दिन दहाड़े अजमेर जिले के किशनगढ़ इलाके में बैंक लूट की वारदात हुई है। लुटेरे 5 मिनट में 5 लाख 40 हजार रुपए से ज्यादा कैश लूट कर फरार हो गए। इतना ही नही आरोपियों ने जाते जाते पार्किंग में खड़ी बैंक मैनेजर की बाइक भी ले गए। लूट की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

कैशियर लंच करने जाने की कर रहा था तैयारी, तभी इंटर हुए नकाबपोश बदमाश

किशनगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने बताया कि आदर्श को ऑपरेटिव बैंक में लूट की घटना हुई है दोपहर करीब 2:00 बजे के बाद लंच से ठीक पहले कैशियर मुकेश खाना खाने के लिए जाने वाला था। वहां पर बैंक के 4 से 5 लोग और थे। इसी दौरान तीन लुटेरे बैंक में घुसे। उन्होंने नकाब पहना हुआ था। उनमें से एक बाहर नजर रख रहा था और दो अन्य ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस खंगाल रही आसपास के सीसीटीवी

बैंक के स्टाफ को लॉकर रूम में बंद किया और उसके बाद कैशियर से 5 लाख 40 हजार रुपए बैग में भरे और उसके बाद वह लोग फरार हो गए। पूरे शहर में नाकाबंदी कराई गई है। अजमेर एसपी और जिले के बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी की जांच कर कैशियर के वाहन को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे ताकि आरोपियों के बारे में कुछ सुराग मिल सके।

बता दे कि प्रदेश में इस साल भी क्राइम कम होता नजर नहीं आ रहा है। आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि कभी वे रात में बेखौफ तरीके से एटीएम उखाड़ ले जाते है तो कभी कानून को बौना दिखाते हुए दिन दहाड़े बैंक लूट की वारदात को अंजाम देते है। राज्य में दिनदहाड़े बैंक लूट की नए साल में यह दूसरी वारदात सामने आई है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में बड़ी वारदात: 24 मिनट में गोल्ड बैंक से लूटा 14 करोड़ का सोना, फिल्मी स्टाइल में आए थे डकैत