जरा संभल कर...इस बार की होली पर राजस्थान में होगा रंग में भंगः पिचकारी की जगह आसमान से गिरेगा पानी!

तपते हुए रेगिस्तान यानि राजस्थान में इस बार होली पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं। क्योंकि मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर रखा है। वहीं 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

जयपुर. राजस्थान में इस बार मौसम में कोई बदलाव देखे गए। फरवरी का आधा महीना बीतने से पहले ही गर्मी का मौसम शुरू हो गया प्रोग्राम तापमान 35 डिग्री के करीब पहुंच गया। इसी बीच तक राजस्थान में मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। राजस्थान में इस बार होली पर बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

40 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

Latest Videos

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में 6 मार्च से लेकर 8 मार्च तक कोटा,उदयपुर,भरतपुर,अजमेर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र ने अजमेर,अलवर, बांसवाड़ा,भरतपुर,भीलवाड़ा,बूंदी, चित्तौड़गढ़,दौसा,धौलपुर,डूंगरपुर,जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू,करौली,कोटा प्रतापगढ़,राजसमंद,सवाईमाधोपुर, सीकर,सिरोही,उदयपुर टोंक,बीकानेर में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई जिलों में तो 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी।

इस वजह से होली पर होगी बारिश

मौसम विशेषज्ञों की माने तो मौसम में बदलाव का यह दौर 8 मार्च की रात तक चलेगा। इसके बाद 9 मार्च से मौसम शुष्क रहना शुरू होगा। हालांकि 7 मार्च की रात से हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। लेकिन यह कमजोर पश्चिमी विक्षोभ रहेगा ऐसे में इसका असर राजस्थान में ना के बराबर रहेगा। वही मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में इस बार सर्दियों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुए जिसके चलते होली जैसे त्योहार पर बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts