Bikaner Shopkeeper Missing Case: बीकानेर के खाजूवाला में दुकानदार रघुवीर कुम्हार रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए। दुकान के गल्ले से मिले खत में उन्होंने पत्नी और ससुराल पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। पुलिस जांच जारी है, इलाके में चर्चा तेज।
Bikaner News :राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां वार्ड नंबर 1 में रहने वाले दुकानदार रघुवीर कुम्हार (40) अचानक लापता हो गए। घरवालों और स्थानीय लोगों को उस समय सदमा लगा जब उनकी दुकान के गल्ले से एक पत्र बरामद हुआ। इस खत में रघुवीर ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
“मेरी बीवी मुझे मार डालेगी…मुझे इसके हाथ से नहीं मरना है'
लेटर में लिखे दर्दनाक शब्द गल्ले में मिले खत में रघुवीर ने साफ लिखा कि उनकी पत्नी ने रात को उन्हें मारने की कोशिश की। पत्र में लिखा था, “मेरी बीवी मुझे मार डालेगी। मुझे इसके हाथ से नहीं मरना है। इसलिए मैं सब कुछ धन दौलत छोड़कर जा रहा हूं। मुझे ढूंढ़ने की कोशिश मत करना।” उन्होंने अपनी सास और दोनों सालों को भी अपनी बर्बादी का जिम्मेदार बताया। यह लेटर पढ़ने के बाद परिजन और मोहल्ले के लोग सकते में हैं।
मामले की जानकारी तब सामने आई जब मंगलवार सुबह रघुवीर अपनी चाय की दुकान पर नहीं पहुंचे। दुकान में काम करने वाले लड़के ने जब गल्ला खोला तो उसे यह खत मिला। उसने तुरंत रघुवीर के बड़े भाई ओमप्रकाश को सूचना दी। इसके बाद परिजन लेटर लेकर थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
खाजूवाला थाने के SHO सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दुकानदार की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। इंदिरा गांधी नहर सहित कई संवेदनशील इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है, लेकिन अभी तक रघुवीर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस लेटर की लिखावट और बयान की भी जांच कर रही है ताकि आरोपों की पुष्टि हो सके।
इस घटना के बाद कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोग इसे घरेलू कलह और रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, परिजन रघुवीर की सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।