
बीकानेर। कहते हैं सब के जीवन की डोर ईश्वर के हाथ में है। जब तक किसी का अंतिम समय नहीं आता तब तक उसका बाल भी बांका नहीं होता, जबकि कई बार ऐसा भी देखने में आया है कि चलते-फिरते लोग हार्ट अटैक में जान गंवा बैठे हैं। राजस्थान में एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति महज 5 सेकेंड में दो बार मौत के मुंह में जाते-जाते बचा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले SUV फिर टैंकर के नीचे आते-आते बचा युवक
दरअसल राजस्थान के बीकानेर जिले में नोखा तहसील के अंबेडकर सर्किल के नजदीक कल शाम एक सड़क हादसा हुआ। यातायात नियमों को तोड़ता हुआ उलटी दिशा में आ रहा एक बाइक सवार पहले तो एक SUV गाड़ी से टकराया और उछलकर उसकी गाड़ी के टायरों के पास गिर गया। गाड़ी चला रहे चालक ने ब मुश्किल बाइक सवार की जान बचाई। उसी क्षण पास से 5000 लीटर पानी से भरा हुआ एक टैंकर भी गुजरा। वह भी बाइक सवार को छूता हुआ निकल गया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा एक्सीडेंट का फुटेज
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार 20 साल का युवक किशन उलटी दिशा में आ रहा था और उसके बाद उसने दो वाहनों से टक्कर खाई। वह उछलता हुआ सड़क पर गिरा और गाड़ी के टायरों के पास पड़ा रहा तभी पास से पानी का टैंकर भी गुजर गया जिसने भी यह सीन दिखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। 5 सेकंड का यह सीसीटीवी फुटेज आज दोपहर बाद तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने बाइक सवार युवक किशन के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
यहां देखें सांसें रोक देने वाला ये वीडियो…
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।