सार

राजस्थान के पाली में हाईवे पर भैंस से टक्कर के बाद एक कार 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। 

पाली। एकादशी के मौके पर खाटू श्याम भगवान के दर्शन करने राजस्थान आए एक परिवार का ऐसा भीषण एक्सीडेंट हुआ की गाड़ी 200 मीटर दूर तक पलटने के बाद 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन साल के एक मासूम और परिवार के अन्य सदस्य की मौत हो गई जबकि दो अन्य सदस्य अभी तक अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती हैं। 

हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को कार का अधिकतर हिस्सा काटना पड़ गया। हादसा पाली जिले में आज तड़के करीब चार बजे हुआ है। 

अहमदाबाद से राजस्थान घूमने आया था परिवार
अहमदाबाद निवासी परिवार के चार लोग तीन दिन पहले राजस्थान आए थे। राजस्थान में कई जगहों पर घूमने के साथ ही अपने रिश्तेदारों से भी मिलने गए थे। परिवार में तीन साल का बेटा सारांश, पिता पंकज, मां जीविका और अंकल महेश शामिल थे। कल शाम पूरे परिवार ने खाटू श्याम जी के दर्शन किए और फिर सीकर जिले के नजदीक अजमेर में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे। वहां वे लोग वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।

पढ़ें राजस्थान में बड़ा हादसा: रामदेवरा से आ रही बस पलटी, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 24 घायल

पाली के खेतावास हाईवे पर हादसा
अजमेर से निकलकर नजदीक स्थित पाली जिले में खेतावास हाईवे पर पहुंचे ही थे कि सड़क पर अचानक तीन भैंसें आ गईं। हाईवे के कारण कार रफ्तार में थी। भैंस से टक्कर लगने के बाद कार करीब दो सौ मीटर तक दूर पलटती हुई गई। उसके बाद करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। 

कार काटकर निकाले गए गाड़ी में सवार लोग
चारों लोग बेसुध उसमें पड़े थे। किसी ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। कार को काटकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। बांगड अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन साल के सारांश और उसक अंकल महेश की मौत हो गई। माता पिता बेहोश हैं। अहमदाबाद से परिवार के लोग राजस्थान आ रहे हैं।