Biporjoy Cyclone: गुजरात में तबाही के बाद अब राजस्थान में हालात बुरे, घर खाली कर रहे लोग, झमाझम हो रही बारिश

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय  गुजरात के तट की तरफ बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि रात को इसके टकराने की उम्मीद है। वहीं राजस्थान में भी इसका बुरा असर हो सकता है। क्योंकि अभी से वहां तेज बारिश होने लगी है।

जयपुर. बिपरजॉय तूफान ने पूरे देश की सांसे ऊपर नीचे कर रखी है। गुजरात में एंट्री के साथ ही राजस्थान में भी असर दिखने लगा है। तूफान का राजस्थान में 16 और 17 जून को असर दिखने की बात कही गई थी, लेकिन 24 घंटे पहले ही यह एक्टिव हो गया है । राजस्थान के जालौर, बाड़मेर, पाली, सिरोही , जैसलमेर जिलों में दोपहर 4:00 बजे के बाद भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है । तेज अंधड़ के साथ चल रही बारिश ने ग्रामीण इलाकों में परेशानी खड़ी करना शुरू कर दिया है।

राजस्थान में बिपरजॉय तूफान मचा सकता है तबाही...

Latest Videos

इन 5 जिलों में बारिश के अलावा राजस्थान के करीब 15 जिले जिनमें जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, दोसा , अजमेर समेत अन्य जिले शामिल है , इन जिलों में दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया है और काले बादल छा गए हैं । कुछ देर पहले ही राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है जिसमें लिखा गया है कि कई जिलों में तेज आंधी और बारिश के साथ बिजली गिर सकती है । जिससे जनहानि संभव है अतः सावधानी बरतने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अचानक बुलाई मीटिंग

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 दिन यानी 16 और 17 जून को तूफान की परेशानी का अलर्ट था , लेकिन दोपहर बाद से तेजी से हालात बदले हैं और अब आज शाम से ही कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। उधर इस तूफान से सुरक्षा और सावधानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल रात राजस्थान के कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली थी ।आज सवेरे सभी जिलों के कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों की आगामी छुट्टियां रद्द कर दी गई थी ।

इन इलाकों के लोगों को घर खाली करने के दिए आदेश

इसके अलावा आज सवेरे से उदयपुर ,जयपुर जोधपुर ,अजमेर समेत जिन जिलों में तालाब या झीले हैं और वहां वोटिंग होती है उन सभी जिलों से बोट हटा ली गई है । आसपास के इलाकों को खाली करने के लिए कहा गया है । मौसम विभाग का कहना है कि जितना अनुमान लगाया जा रहा है ,यह तूफान उससे कहीं ज्यादा नुकसान कर सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद