Biporjoy Cyclone: गुजरात में तबाही के बाद अब राजस्थान में हालात बुरे, घर खाली कर रहे लोग, झमाझम हो रही बारिश

Published : Jun 15, 2023, 06:47 PM IST
Biporjoy Cyclone Updates biporjoy high alert in gujarat rajasthan rain

सार

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय  गुजरात के तट की तरफ बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि रात को इसके टकराने की उम्मीद है। वहीं राजस्थान में भी इसका बुरा असर हो सकता है। क्योंकि अभी से वहां तेज बारिश होने लगी है।

जयपुर. बिपरजॉय तूफान ने पूरे देश की सांसे ऊपर नीचे कर रखी है। गुजरात में एंट्री के साथ ही राजस्थान में भी असर दिखने लगा है। तूफान का राजस्थान में 16 और 17 जून को असर दिखने की बात कही गई थी, लेकिन 24 घंटे पहले ही यह एक्टिव हो गया है । राजस्थान के जालौर, बाड़मेर, पाली, सिरोही , जैसलमेर जिलों में दोपहर 4:00 बजे के बाद भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है । तेज अंधड़ के साथ चल रही बारिश ने ग्रामीण इलाकों में परेशानी खड़ी करना शुरू कर दिया है।

राजस्थान में बिपरजॉय तूफान मचा सकता है तबाही...

इन 5 जिलों में बारिश के अलावा राजस्थान के करीब 15 जिले जिनमें जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, दोसा , अजमेर समेत अन्य जिले शामिल है , इन जिलों में दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया है और काले बादल छा गए हैं । कुछ देर पहले ही राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है जिसमें लिखा गया है कि कई जिलों में तेज आंधी और बारिश के साथ बिजली गिर सकती है । जिससे जनहानि संभव है अतः सावधानी बरतने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अचानक बुलाई मीटिंग

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 दिन यानी 16 और 17 जून को तूफान की परेशानी का अलर्ट था , लेकिन दोपहर बाद से तेजी से हालात बदले हैं और अब आज शाम से ही कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। उधर इस तूफान से सुरक्षा और सावधानी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल रात राजस्थान के कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली थी ।आज सवेरे सभी जिलों के कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों की आगामी छुट्टियां रद्द कर दी गई थी ।

इन इलाकों के लोगों को घर खाली करने के दिए आदेश

इसके अलावा आज सवेरे से उदयपुर ,जयपुर जोधपुर ,अजमेर समेत जिन जिलों में तालाब या झीले हैं और वहां वोटिंग होती है उन सभी जिलों से बोट हटा ली गई है । आसपास के इलाकों को खाली करने के लिए कहा गया है । मौसम विभाग का कहना है कि जितना अनुमान लगाया जा रहा है ,यह तूफान उससे कहीं ज्यादा नुकसान कर सकता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी