
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले से प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है । एक महिला ने अपने 4 बच्चों, पति , सास के बारे में जरा भी नहीं सोचा और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घर से निकलने से पहले पति ने ई रिक्शा बेचकर जो पैसा घर में रखा था , वह पैसा भी ले गई । साथ में खुद के , सास के और देवी-देवताओं के जेवर और पैसा भी चुरा कर ले गई । अब महिला का पति एसपी ऑफिस पहुंचा है। उसके साथ उसके चारों बच्चे और मां भी है।
दौसा के सिकंदरा थाने का है यह मामला
पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल फिलहाल सिकंदरा पुलिस कर रही है । पुलिस ने बताया कि सिकंदरा थाना इलाके के रामगढ़ गांव में रहने वाले हुकम चंद ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसके साढू की बच्ची की शादी थी। वह अपने परिवार के साथ शादी में गया था। इसी दौरान दूर का एक रिश्तेदार पत्नी नीमा देवी के संपर्क में आया। रिश्तेदारी होने के कारण दोनों में बातचीत होने लगी और इसी दौरान दोनों ने आपस में एक दूसरे को फोन नंबर दे दिए । कुछ दिन तक लगातार दोनों की बातचीत हुई और अब पत्नी उसी के साथ फरार हो गई ।
पत्नी को संभालकर रखने के लिए दिए पैसे…लेकिन वो रुपए लेकर हो गई फरार
पुलिस को बताया गया कि 8 जून को हुकमचंद काम पर गया था । वह मजदूरी करता है । उसने कुछ दिन पहले ही अपना ई-रिक्शा बेचा था , क्योंकि वह पुराना हो गया था और उसमें कुछ रुपए और मिला कर रहे नया ई-रिक्शा लेने वाला था। यह रुपए पत्नी को संभाल कर रखने के लिए दिए थे । लेकिन पत्नी यह रुपए लेकर फरार हो गई । 8 जून को जब हुकुमचंद काम पर गया था तो उसने अपने बच्चों को फोन करके पूछा कि मां फोन क्यों नहीं उठा रही , पता चला कि मां बाजार जाने की कहकर घर से निकली है । हुकमचंद को शक हुआ तो वह सीधा घर पहुंचा और उसने अलमारी में रखे जेवर और कैश संभाला, वह नहीं मिले।
पत्नी ने अपने पति की खून-पसीने की कमाई प्रेमी को दे दी
बाद में पता चला कि नीमा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। आरोपी का नाम कृष्णा बेरवा है। पुलिस ने बताया कि नीमा और हुकमचंद के चार बच्चे हैं , जिनमें दो लड़कियां और दो लड़के हैं । दो लड़के कुछ महीने पहले ही पैदा हुए हैं और जुड़वा है । दोनों बच्चों को दूध की बोतल देकर , दादी को उनका ख्याल रखने की कह कर मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई। पूरा परिवार सदमे में है । दोनों बच्चे मां को याद करके आंसू बहा रहे है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।