जयपुर में इन 22 बच्चों की कहानी रोंगटे खड़े कर देगी, उम्र 12 साल और कीमत लगी 500-500 रुपए

जयपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो हर किसी को झकझोर कर रख देगी। जहां एक कारखाना मालिक 12 साल के 22 बच्चों को 500-500 रुपए में खरीदकर लाया था। जिनसे 18 घंटे की मजदूरी करवाता था। मासूमों के हथेलियां जल चुकी थीं। पुलिस पहुंची तो लिपटकर रोने लगे।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर पुलिस ने हाल ही में एक संस्था के साथ मिलकर करीब 22 बच्चों को लाख की चूड़ी बनाने वाले कारखाने से रेस्क्यू किया है । अधिकतर बच्चों की उम्र 9 साल से लेकर 13 साल तक है। इन्हें बिहार से यहां पर काम सिखाने , पढ़ाने और उसके बाद काम पर रखने के लिए लाया गया था। लेकिन जब बाल श्रम के खिलाफ काम करने वाली संस्था को इसका पता चला कि बच्चों के साथ ज्यादती हो रही है, तो उन्होंने लोकल पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई कर डाली । मामला जयपुर के भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र का है । कई घंटों के बाद भी बच्चे अभी तक सदमे में है और बार-बार संस्था के अधिकारियों और पुलिस से यही पूछते हैं कि क्या अब हमें वापस उस नर्क में तो नहीं भेज देंगे...? अब संस्था के अधिकारी इन बच्चों को वापस उनके घर बिहार भेजने की प्रक्रिया में जुट गए हैं ।

राजधानी जयपुर में एक अंधेरे कमरे में मिले ये 22 मासूम बच्चे

Latest Videos

पूरे घटनाक्रम के बारे में भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने बताया कि बच्चों के लिए काम करने वाले एनजीओ की सूचना पर 12 जून की दोपहर थाना क्षेत्र में स्थित एक गली में जाकर रेड की थी। पता चला वहां पर लाख की चूड़ी बनाने का कारखाना था। कारखाने में बाहर के हिस्से में कुछ लड़के बैठे थे, जिनकी उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच थी । जब पुलिस और एनजीओ की टीम अंदर जाने लगी तो लड़कों ने पुलिस को रोक लिया । पुलिस ने उन्हें धक्के देकर पीछे धकेल दिया और उसके बाद जब पुलिस वाले अंदर गए तो दो अंधेरे कमरों में से 22 लड़कों को आजाद कराया गया ।

जल चुकी थीं मासूमों की हथेलियां…देखते ही पुलिसवालों से लिपट रोने लगे 

इन लड़कों के हथेलियां लगभग जली हुई थी, गरम लाख से। इन्हें गर्म लाख से चूड़ियां बनानी पड़ती थी और हर रोज 16 से 18 घंटे काम करना पड़ रहा था । जब बच्चों ने पुलिस वालों को देखा तो बच्चे डर गए । बाद में पुलिस वालों ने कहा कि वे उन्हें छुड़ाने आए हैं , तो कुछ बच्चे तो पुलिस वालों से लिपटकर ही रोने लग गए। एक 13 साल के बच्चे ने बताया कि शाहनवाज उर्फ गुड्डू नाम का एक आदमी उन्हें बिहार से लेने आया था । लगभग सभी बच्चे बिहार के सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं ।

बच्चों पर जुल्म करने वाला कारखाना मालिक पत्नी को लेकर हुआ फरार

इस घटनाक्रम के बारे में जब कारखाना मालिक शाहनवाज को पता चला तो वह अपनी पत्नी को लेकर वहां से भाग गया , जबकि उसके 4 बच्चे हैं, जो घर पर ही मौजूद थे ।बच्चों ने पुलिस को बताया कि 9 साल के एक बच्चे को कुछ दिन पहले लोहे की रॉड से पीटा गया था। उसकी छाती पर तेजी से राड मारी गई थी , तभी से उसकी छाती में दर्द हो रहा है । 12 साल का एक बच्चा इतना कमजोर मिला कि वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बचपन बचाओ संस्था की मदद से आजाद हुए मासूम

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था बचपन बचाओ आंदोलन के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि हमारी टीम को यह जानकारी मिली थी। हमने पुलिस की मदद से मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने की कोशिश की , लेकिन कुछ परेशानी आई । पुलिस अपना काम कर रही थी, लेकिन इसी दौरान हमारी टीम के लोग जिनमें महिलाएं शामिल हैं , वह दीवार कूदकर घर के अंदर चली गई । क्योंकि दूसरी तरफ ताला लगा हुआ था और उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था । वहां पर 22 बच्चे बाल मजदूरी करते हुए मिले ।

मासूमों को खाने में दी जाती थी सिर्फ खिचड़ी

एक बच्चे ने पुलिस को बताया कि उन्हें सवेरे और शाम को बस दो समय सिर्फ खिचड़ी दी जाती थी और नहाने तक का पानी भी नहीं दिया जाता था । उनके परिवार से पांच-पांच सौ में बच्चों को यहां लेकर आया गया था और यह कहा गया था कि हर महीने उनके खाते में रुपए डलवा दिए जाएंगे , बच्चों को काम सिखाया जाएगा और उन्हें स्कूल भी भेजा जाएगा ताकि वे अच्छे आदमी बन सके और परिवार का नाम रोशन कर सकें । अब बच्चों को अपने घर जाना है । 2 दिन से उनके बिहार जाने का इंतजार किया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts