मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल यानी रविवार और सोमवार को भरतपुर , बूंदी , दोसा , धौलपुर, करौली, कोटा। सवाई माधोपुर , जयपुर में भारी बारिश होने की चेतावनी है । बाड़मेर में रेगिस्तानी इलाकों में नदियां बहना शुरू हो गई है । पाली जिले में कुछ दिन पहले ही गुजरात और राजस्थान को जोड़ने के लिए सड़क बनाई गई थी , उस सड़क के अवशेष ही अब बच सके हैं बाकी सड़क पानी में बह गई है।