यदि बात करें आज की मौसम की तो राजस्थान के 15 जिलों में सुबह से बारिश का दौर जारी है। जोधपुर पाली, जालौर इलाके में मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आज यहां कई इलाकों में 100 एमएम से ज्यादा बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि 100 एमएम बारिश मानसून के दौरान पूरे 1 महीने में होती है। जिसके आज जोधपुर जैसे इलाके में एक दिन में ही बरसने की संभावना है। हालांकि भले ही इस तूफान की स्पीड थोड़ी धीरे हुई हो लेकिन राजस्थान में यह तूफान अपना कहर बरपाएगा।